Lagatar desk : बिग बॉस 19 की रनर-अप रही फरहाना भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमल मलिक के साथ अपने रिश्ते और आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर खुलासा किया है. इसके साथ ही उन्होंने तान्या मित्तल के साथ हुई हालिया मुलाकात को लेकर भी अपनी राय साझा की.
Hana about her & #AmaalMallik's upcoming Project...Also soon he'll come to her house to meet Mumma Bhatt 🫶#FarrhanaBhatt #FarrhanaRebellions pic.twitter.com/AhoUj65jwp
— Maya (@Maya_Rajvanshii) December 28, 2025
अमल मलिक के साथ अब भी मजबूत है रिश्ता
फरहाना भट्ट और अमल मलिक ‘बिग बॉस 19’ के दौरान एक साथ नजर आए थे. शो में दोनों के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे. पहले दोनों के बीच दोस्ती बनी, फिर मतभेद हुए, लेकिन बाद में दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली. अब फरहाना ने बताया है कि शो खत्म होने के बाद भी उनका रिश्ता अमल के साथ बना हुआ है और दोनों जल्द ही एक साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करते नजर आएंगे.
फरहाना ने फिल्म विंडो से बातचीत में कहा -हम साथ में कुछ काम प्लान कर रहे हैं. कुछ प्रोजेक्ट्स पर चर्चा चल रही है. अमल के साथ मेरी और मेरी मां की अलग ही बॉन्डिंग बन गई है. काफी कुछ झेलने के बाद भी हमारी दोस्ती आज एक अच्छी जगह पर है.
सिंगिंग से अलग होगा नया प्रोजेक्ट
जब फरहाना से पूछा गया कि क्या वह अमल मलिक के साथ किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी या सिंगिंग करती दिखेंगी, तो उन्होंने कहा -मुझे तो ‘बिग बॉस 19’ में आकर ही पता चला कि मैं गा सकती हूं. शुरुआत में जब अमल ने कहा कि मेरी आवाज अच्छी है, तो मुझे लगा वह मजाक कर रहे हैं. लेकिन बाद में अरमान और कुनिका जी ने भी मेरी तारीफ की, तब मुझे यकीन हुआ.
उन्होंने आगे कहा -शो से बाहर आने के बाद लोगों ने मेरी सिंगिंग को पसंद किया, लेकिन मैं खुद को अभी एक अच्छी सिंगर नहीं मानती. सिंगिंग में बहुत सी चीजें होती हैं जो नैच्युरली नहीं आतीं. अगर वक्त मिला तो मैं अपनी सिंगिंग सुधारने पर जरूर काम करूंगी. हालांकि, फिलहाल जो मेरा और अमल का प्रोजेक्ट आने वाला है, वह सिंगिंग से जुड़ा नहीं है.
तान्या मित्तल से मुलाकात पर फरहाना का बयान
इंटरव्यू में तान्या मित्तल के साथ एड शूट के दौरान हुई मुलाकात को लेकर सवाल किए जाने पर फरहाना ने कहा -वो अपनी ही दुनिया में थीं और काफी खुश लग रही थीं. उस वक्त हमारी ज्यादा बातचीत नहीं हो पाई. उनका व्यवहार थोड़ा अलग था और मैं भी अपने जोन में थी. शायद वो किसी निजी चीज़ से गुजर रही हों.
फरहाना ने आगे कहा -उन्होंने यह जरूर बताया कि उनके परिवार और स्टाफ का कहना है कि हमें दोबारा दोस्ती कर लेनी चाहिए. लेकिन मैं यही सोच रही थी कि हमारी दोस्ती टूटी ही कब थी? हम हमेशा से वैसे ही रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment