Search

ट्रेन की चपेट में आकर किसान की मौत

कतरास : 14 नवंबर को रामकनाली ओपी क्षेत्र के झारखोर के समीप धनबाद गोमो रेल मार्ग डाउनलाइन में एक व्यक्ति का शव रेल पटरी के किनारे मिला.  स्थानीय लोगों ने शव की पहचान बैलेंजाबाद निवासी हनू महतो के रूप में की. रेल व रामकनाली ओपी की पुलिस घटना स्थल पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रेल पटरी पर लगातार दो दिन के भीतर दो शव पाए जाने से लोगों में भय का माहौल है. आसपास के लोगों का कहना है कि उक्त मार्ग से रोजाना रात में ग्रामीण ड्यूटी से अपने घर रेल पटरी के किनारे से जाते हैं. इसलिए सुरक्षा के लिए प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए. यह भी पढ़ें : रेलवे">https://lagatar.in/railway-child-lines-weekly-program-on-dosti-starts/">रेलवे

चाइल्ड लाइन का `दोस्ती` पर साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp