Search

बेगूसराय: खेत में करंट लगने से किसान की मौत

Begusarai: खेत में पानी पटवन करने के दौरान करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के नारेपुर दियार की है. मृतक व्यक्ति की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के वार्ड नंबर दस निवासी रामकरण राय के बेटे चंदन कुमार राय के रूप में हुई है. घटना के बाद लोगों ने एनएच पर शव रखकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने इस घटना के लिए बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. परिजनों ने बताया कि मृतक चंदन अपने खेत पर पानी पटवन करने के लिए गए थे. खेत में पानी पटवन करने के दौरान ही ग्यारह वोल्ट बिजली का तार टूटकर खेत में गिर गया. इससे चंदन करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी खेत में ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि कई बार चंदन ने खुद इसकी शिकायत बिजली विभाग से की थी. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. समय पर कार्रवाई हुई रहती तो चंदन की जान नहीं जाती. सूचना मिलने पर बछवाड़ा थाना पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने में जुट गई.
इसे भी पढ़ें - यूरोपीय">https://lagatar.in/european-football-championship-albania-sets-the-record-for-scoring-the-fastest-goal-but-italy-wins/">यूरोपीय

फुटबॉल चैंपियनशिप : अल्बानिया ने सबसे तेज गोल करने का रिकॉर्ड बनाया, लेकिन इटली जीता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp