इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-pm-imran-khan-too-scared-after-foreign-minister-shah-mehmood-qureshi-india-can-do-surgical-strike/11153/">पाकिस्तानजब तक बिल वापिस नहीं होगा, MSP पर क़ानून नहीं बनेगा तब तक किसान यहां से नहीं जाएंगे। 23 तारीख को किसान दिवस के मौके पर किसान आप से कह रहे हैं कि एक समय का भोजन ग्रहण न करें और किसान आंदोलन को याद करें: राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता #FarmersProtests">https://twitter.com/hashtag/FarmersProtests?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#FarmersProtests
">https://t.co/9SLNu3maWb">pic.twitter.com/9SLNu3maWb
pic.twitter.com/9SLNu3maWb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December">https://twitter.com/AHindinews/status/1340643932850380801?ref_src=twsrc%5Etfw">December
20, 2020
: विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बाद पीएम इमरान खान भी डरे, भारत कर सकता है सर्जिकल स्ट्राइक
नये कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग
केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ अब भी किसानों का आंदोलन जारी है. किसान यूनियनों से जुड़े नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. दिल्ली की तमाम सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान चार हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे हैं और नये कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. जान लें कि सिंघू बॉर्डर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने कहा कि सोमवार को सभी प्रदर्शन स्थलों पर किसान एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने देशभर में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे लोगों से प्रदर्शन स्थलों पर एक दिन की भूख हड़ताल करने का आह्वान किया. इसे भी पढ़ें : किसान">https://lagatar.in/side-effect-of-farmers-movement-income-tax-raids-on-brokers-bases-amarinder-singh-in-anger/11139/">किसानआंदोलन का साइड इफेक्ट! पटियाला में आढ़तियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड , भड़के अमरिंदर सिंह
हरियाणा : राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला के अनुसार 25 से 27 दिसंबर तक किसानों द्वारा हरियाणा में राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने दी जायेगी, संवाददाता सम्मेलन में मौजूद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 23 दिसंबर को किसान दिवस मनायेंगे, कहा कि हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि इस दिन वे दोपहर का भोजन न पकायें.मन की बात के समय थाली बजाने का आग्रह
जगजीत सिंह ढल्लेवाला ने सभी किसान समर्थकों से 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के दौरान थाली बजाने की अपील की है.कहा है कि जब तक प्रधानमंत्री का संबोधन होगा, तबतक थाली बजाते रहें. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-protests-against-agricultural-laws-continue-tribute-paid-to-farmers-who-lost-their-lives/11103/">दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन जारी, जान गंवाने वाले किसानों को दी गयी श्रद्धांजलि
कृषि मंत्री तोमर से मिले किसान प्रतिनिधि
एक तरफ जहां किसान नये कृषि कानून के खिलाफ सर्दी में भी सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं. दूसरी तरफ कुछ किसान इन कानूनों का समर्थन भी कर रहे हैं. खबर है कि रविवार को पश्चिमी यूपी के किसानों ने कृषि भवन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिले और नये कानूनों का समर्थन करते हुए ज्ञापन सौंपा.Delhi: A delegation of farmers meet Agriculture Minister Narendra Singh Tomar at Krishi Bhawan. pic.twitter.com/0n7up2PaFH
">https://t.co/0n7up2PaFH">pic.twitter.com/0n7up2PaFH
— ANI (@ANI) December">https://twitter.com/ANI/status/1340640147608465409?ref_src=twsrc%5Etfw">December
20, 2020
Leave a Comment