इसे भी पढ़ें : टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-appeals-to-congress-left-parties-join-mamata-against-bjps-divisive-politics/17656/">टीएमसीदिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने लोहड़ी के मौके पर नए कृषि क़ानूनों की प्रतियां जलाई। #FarmersProtests">https://twitter.com/hashtag/FarmersProtests?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#FarmersProtests
">https://t.co/S7IaQxDdWF">pic.twitter.com/S7IaQxDdWF
pic.twitter.com/S7IaQxDdWF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January">https://twitter.com/AHindinews/status/1349327711865499651?ref_src=twsrc%5Etfw">January
13, 2021
की कांग्रेस-वाम दलों से गुहार, भाजपा की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ ममता का साथ दें
किसानों के विरोध के 50 दिन पूरे
इसी क्रम में किसानों ने दिल्ली के आसपास 300 किमी के सभी जिलों में किसानों से अपील की कि वे दिल्ली में गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड की तैयारी में लग जायें और सीमाओं पर जमा हों. बता दें कि आज दिल्ली में किसानों के विरोध का 50 वां दिन है. सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले मंगलवार को तीनों कृषि कानूनों के लागू होने पर स्टे लगाते हुए चार सदस्यीय समिति का गठन किया. सीजेआई एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने अपनी रिपोर्ट पेश करने के लिए समिति को दो माह का समय दिया है. इसे भी पढ़ें : दिग्विजय">https://lagatar.in/digvijay-singh-called-godse-a-terrorist-then-mp-pragya-thakur-said-congress-has-always-abused-patriots/17632/">दिग्विजयसिंह ने गोडसे को आतंकी बताया, तो सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, कांग्रेस ने देशभक्तों को हमेशा गाली दी है

Leave a Comment