की कहानी – पार्ट दो मकर संक्रांति के दिन दान-पुण्य करना शुभ माना जाता है. लोग आज के दिन भोजन में नये अन्न की खिचड़ी बनाते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि के घर जाते हैं. मकर संक्राति के दिन किये गये काम सौ गुणा फल देते हैं. [caption id="attachment_17726" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> किसान आभार दिवस के रूप में मनाते हैं मकर संक्रांति[/caption]
किसान आभार दिवस के रूप में मनाते हैं मकर संक्रांति
पंजाब, यूपी, बिहार और तमिलनाडु में यह समय नयी फसल काटने का होता है. इसलिए किसान इस दिन को आभार दिवस के रूप में भी मनाते हैं. इस दिन तिल और गुड़ की बनी मिठाई बांटी जाती है. इसे भी पढ़ें: CID">https://lagatar.in/cid-prepares-new-sop-to-conduct-case-research-better-and-takeover-case/17716/">CIDने मामले की अनुसंधान बेहतर तरीके से करने और केस को टेकओवर करने को लेकर तैयार की नई एसओपी
मौसम पर पड़ता है असर
मकर संक्रांति के बाद से मौसम परिवर्तन में भी होने लगता है. मकर संक्रांति से ठंड कम होने लगती है और वसंत ऋतु की शुरुआत होती है. मकर संक्रांति के दिन सिर्फ खिचड़ी ही नहीं, तिल से जुड़े दान और प्रयोग भी लाभ देते हैं. दरअसल, ये मौसम में परिवर्तन का समय होता है. ऐसे में तिल का प्रयोग विशेष हो जाता है. इसे भी पढ़ें: लाल">https://lagatar.in/stock-market-opened-on-red-mark-sensex-weak-70-points/17720/">लालनिशान पर खुले शेयर बाजार, Sensex 70 अंक कमजोर [caption id="attachment_17727" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी का है खास महत्व[/caption]