Search

भारी बारिश से किसानों को दोहरी मार, खेतों से पानी निकासी का करें उपाय : कृषि वैज्ञानिक

Ranchi : रांची सहित झारखंड के कई जिलों में दो दिनों तक भारी बारिश से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ समय पर बारिश नहीं होने से धान की रोपाई नहीं हो पायी. दूसरी तरफ भारी बारिश ने किसानों के खेतों में लगी नकदी फसल को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. खेतों में लगी सब्जियों की फसल को लेकर भी किसान चिंतित नजर आ रहे हैं. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम वैज्ञानिक रमेश कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से किसानों को कोई खास फायदा नहीं होने वाला है. किसान अब धान की रोपाई नहीं कर सकते हैं, क्योंकि धान की रोपाई का समय बीत गया है. उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि अधिक बारिश एवं जल-जमाव से सब्जियों के पौधों को गिरने और गलने की आशंका होती है. फसल को नुकसान होता है. बचाव के लिए खेत से जल-निकास के लिए नालियों का प्रबंध जरूरी है. खासकर बारिश से खेतों में लगी मकई, मूंगफली, मडुआ, सोयाबीन जैसी फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है.

इस बारिश से किसानों को सिर्फ नुकसान ही होगा- नकुल महतो

इधर, प्रगतिशील किसान नकुल महतो की मानें तो एक तो समय से बारिश नहीं होने के कारण किसान धान की रोपाई नहीं कर पाए. दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश ने हम किसानों के खेतों में लगे हरी सब्जियों को बर्बाद करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस बारिश से किसानों को सिर्फ नुकसान ही होगा. किसान हर तरफ से दोहरी मार झेलता है. कभी बारिश नहीं होने के कारण समय पर खेती नहीं लग पाती है, तो दूसरी तरफ अधिक बारिश के कारण खेतों में लगी फसल भी बर्बाद हो जाती है. इसे भी पढ़ें- वरीय">https://lagatar.in/capital-system-in-bad-shape-due-to-poor-planning-of-senior-officers-chamber/">वरीय

अधिकारियों की कमजोर प्लानिंग के कारण राजधानी की व्यवस्था बदहाल : चैंबर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp