Search

कोडरमा: किसानों को मिली नई तकनीकी विधि से खेती की जानकारी

Koderma: जयनगर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में विशेष गोष्ठी का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन जिप अध्यक्ष रामधन यादव, सदस्य प्रतिनिधि देवनारायण यादव और केवीके प्रभारी डॉ ऐके राय ने संयुक्त रूप से किया. जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों बेहतर और नई तकनीकी विधि से खेती करने की जानकारी दी जा रही है. इसका काफी फायदा होगा. इससे किसान भी प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर खेती कर सकते हैं. केवीके प्रभारी डॉ. ऐके राय ने कहा कि इस किसान गोष्ठी में किसानों को नई तकनीकी विधि से खेती करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि किसान समृद्ध और शक्तिशाली हो सकें. गोष्ठी में किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों के साथ-साथ आईएफएस मॉडल फार्मिंग के बारे में भी जानकारी दी गई. राय ने कहा कि आईएफएस मॉडल फार्मिंग का उद्देश्य आधुनिक खेती की तकनीकों और पारंपरिक कृषि विधियों के एकीकरण से किसानों को अधिक उत्पादन और लाभकारी खेती की दिशा में आगे बढ़ाना है. कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंचिला कुमारी ने किया. मौके पर कई किसान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-priyanka-gandhi-and-other-congress-mps-from-kerala-protest-against-mnrega-wages/">राहुल

गांधी, प्रियंका गांधी सहित केरल के कांग्रेस के सांसदों का मनरेगा मजदूरी को लेकर प्रदर्शन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp