Search

किसानों की आय में तभी वृद्धि होगी जब फसल का उचित मूल्य मिलेगा : कोडरमा SDM

Koderma: बिरसा सांस्कृतिक भवन कोडरमा में जिलास्तरीय रबी कर्मशाला 2021-22 का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा किया गया. अध्यक्ष जिला परिषद शालिनी गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार व जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह ने कर्मशाला का शुभारंभ किया. जिला परिषद शालिनी गुप्ता ने कहा कि भारत की आत्मा गांव में बसती है और गांव की आत्मा कृषि में बसती है. इसके लिए जरूरी है कि राज्य व जिले की कृषि अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो. उन्होंने बताया कि कोडरमा जिले में कृषि ऋण माफी योजना के तहत 5392 किसानों का 227683001.30 रुपए राशि का ऋण माफ हुआ है. अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने हुए कहा कि फसल के अधिक उत्पादन के लिये जो भी प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं, किसान उसे बेहतर तरीक़े से सीखें. अपने फसल के उत्पादन को बढ़ायें. SDM ने कहा कि किसानों की आय में बढ़ोतरी तभी होगी जब उन्हें फसल का उचित मूल्य मिलेगा. जब उसमें वैल्यू एडेड करेगा. एसडीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों को धान बिक्री के लिए अच्छा मूल्य दिया जाता है. उन्होंने किसानों से धान अधिप्राप्ति के तहत पैक्स में धान बिक्री करने की अपील की. साथ ही किसानों से आह्वान किया कि आप अपने खेतों में किसी भी प्रकार का फसल का उत्पादन करना चाहते हैं तो उसके पहले मृदा स्वास्थ्य जांच जरूर करायें. ताकि फसल लगाने के बाद अच्छी पैदावर हो और आपकी आय में वृद्धि हो. इसे भी पढ़ें-  ">https://lagatar.in/sc-forms-5-member-committee-in-pm-modis-security-lapse-case-justice-indu-malhotra-will-lead/">

 SC ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में 5 सदस्यीय समिति बनाई, जस्टिस इंदु मल्होत्रा लीड करेंगी         

किसानों की आय में वृद्धि करना है

जिला अग्रणी प्रबंधक महेश प्रसाद ने कहा कि केसीसी योजना लेने के लिए आवेदन करते समय सभी प्रकार के कागजात लगायें. ताकि आवेदनों को किसी कारणवश रिजेक्ट नहीं किया जा सके. आप सभी लोगों को केसीसी योजना का लाभ मिल सके. कहा कि एग्री क्लिनिक की योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उचित परामर्श देकर कृषि उत्पादकता, किसानों की उपज एवं उनके आय में वृद्धि करना है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में प्रमंडल स्तर पर एग्रीक्लिनिक की स्थापना की जाएगी. जिसके अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य, मौसम पूर्वानुमान, पौधा संरक्षण एवं कृषि से संबद्ध अन्य विषयों पर किसानों को परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/case-of-lapse-in-pm-modis-security-jp-nadda-lashed-out-at-punjab-cm-channi-said-congress-should-apologize-to-the-country/">पीएम

मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला :  जेपी नड्डा बरसे पंजाब के सीएम चन्नी पर, कहा,  देश से माफी मांगे कांग्रेस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp