Search

जंतर-मंतर पर किसानों की महापंचायत : किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस ने हिरासत में लिया

New Delhi : संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को एमएसपी की गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत बुलायी है. प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा. दूसरी ओर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों को रोका जा रहा था, इसलिए प्रदर्शन के लिए आ रहे किसानों ने बैरिकेडिंग गिरा दी. पुलिस ने इसके बाद कई किसानों को हिरासत में ले लिया है. वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर किसान धरने पर बैठ गए हैं. पुलिस किसानों के साथ बातचीत कर रही है. उधर, भाकियू नेता राकेश टिकैत को हिरासत में लेकर वापस भेज दिया गया है.

राजधानी में प्रदर्शन को रोकने के लिए धारा 144 लागू

सुबह से ही हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के किसानों ने महापंचायत में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचना शुरू कर दिया था. हालांकि किसानों को इस महापंचायत के लिए मंजूरी नहीं मिली. दिल्ली पुलिस ने टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सीमेंटेड बैरिकेड्स लगाए हैं. जहां से चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है. प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी में धारा 144 लगाई गई है.

बहादुरगढ़ स्टेशन पर उतरे 200 किसान

अधिकतर किसानों ने दिल्ली जाने के लिए पंजाब की ओर से आने वाली ट्रेनों का इस्तेमाल किया और बहादुरगढ़ स्टेशन पर खड़ी पुलिस के सामने ही जयकारे लगाते हुए दिल्ली में आए, जहां से वे सीधे बंगला साहिब गुरुद्वारे पहुंचे. यहां पहुंचे किसान पुराने परिचितों से मिलकर मेट्रो और बसों के जरिए दिल्ली में चले गए. किसानों का कहना है कि वे दिल्ली बॉर्डर पर पक्के मोर्चा लगाने नहीं आए हैं. अभी केवल एक दिन के प्रदर्शन के लिए आए हैं, ताकि सरकार को चेताया जा सके.
इसे भी पढ़ें –वैश्विक">https://lagatar.in/effect-of-global-economic-slowdown-xiaomi-laid-off-900-employees-other-companies-also-on-the-path-of-layoffs/">वैश्विक

आर्थिक मंदी का असर , Xiaomi ने 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, दूसरी कंपनियां भी छंटनी की राह पर

ड्रोन से भी रखी जा रही नजर

पुलिस इस बात को लेकर अलर्ट है कि कोई असामाजिक तत्व दिल्ली में प्रवेश न कर पाए. इसके लिए ड्रोन कैमरों की भी सहायता ली जाएगी और बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पर भी निगरानी रखी जाएगी. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि जैसा आदेश होगा, वैसी कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली जा रहे टिकैत काे हिरासत में लेकर वापस भेजा

बेरोजगारी को लेकर जंतर-मंतर पर चल रहे आंदोलन में भाग लेने दिल्ली जा रहे भाकियू नेता राकेश टिकैत व कुछ कार्यकर्ताओं को गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उन्हें दिल्ली के मधु विहार थाने ले जाया गया. बाद में उन्हें पुलिस ने वापस गाजीपुर बॉर्डर पर ले जाकर छोड़ दिया. टिकैत ने कहा, ‘क्या दिल्ली में किसानों का प्रवेश बैन है?
इसे भी पढ़ें –सिसोदिया">https://lagatar.in/sisodias-claim-bjp-sent-message-you-break-and-come-with-us-we-will-end-all-cases/">सिसोदिया

का दावा : भाजपा ने भेजा संदेश, आप तोड़कर हमारे साथ आओ, सारे केस खत्म कर देंगे

संयुक्त किसान मोर्चा ने खुद को महापंचायत से किया अलग

एसकेएम ने स्पष्टीकरण दिया है कि जंतर मंतर पर आज का विरोध संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) का आह्वान नहीं है. कुछ किसान संघ जो 2020-21 के किसानों के विरोध के दौरान एसकेएम का हिस्सा थे, वही इसका आयोजन कर रहे हैं. बीकेयू एकता सिद्धूपुर के जगजीत सिंह दल्लेवाल विरोध का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि बाकी किसान संघ और नेता इसका हिस्सा नहीं हैं.

ये हैं किसानों की प्रमुख मांगें

  • -लखीमपुर खीरी नरसंहार के पीड़ित किसान परिवारों को इंसाफ, जेलों में बंद किसानों की रिहाई और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी
  • स्वामीनाथन आयोग के सी2+50 प्रतिशत फॉर्मूले के अनुसार एमएसपी की गारंटी का कानून
  • देश के सभी किसानों को कर्जमुक्त करने
  • बिजली बिल 2022 को रद्द करने
  • गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने और बकाया राशि का तत्काल भुगतान
  • विश्व व्यापार संगठन से बाहर आए और सभी मुक्त व्यापार समझौते रद्द करने
  • किसान आंदोलन के दौरान दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएं
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के बकाया मुआवजे का तत्काल भुगतान
  • अग्निपथ योजना की वापसी
इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/tree-fell-in-front-of-jharkhand-raksha-shakti-university-road-leading-to-soochna-bhawan-closed-kanke-road-jammed/">झारखंड

रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी के सामने गिरा पेड़, सूचना भवन की ओर जाने वाली सड़क बंद, कांके रोड जाम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp