Search

किसान समृद्धि योजना से झारखंड के किसानों को मिलेगी राहतः कृषि मंत्री

Ranchi: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर के बांसजाड़ी गांव में किसान समृद्धि योजना का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा से संचालित पंप उपलब्ध कराया जा रहा है. दो तरह के सौर ऊर्जा पंप किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 15 हजार से ज्यादा किसानों ने आवेदन किया है. लाभुक को इस योजना का लाभ 90 प्रतिशत के अंशदान यानी 18 हजार 175 रुपए से मिल सकता है. जबकि इसका बाजार दर क्रमशः 1 लाख 80 हजार 752 और 1 लाख 81 हजार 752 है. इससे किसानों को पटवन के लिए बिजली या डीजल पर होने वाले खर्च से निजात भी मिलेगा. इसे भी पढ़ें -अनुराग">https://lagatar.in/anurag-thakur-accused-khadge-occupying-the-land-mallikarjun-kharge-said-if-allegations-are-proved-i-will-resign/">अनुराग

ठाकुर ने लगाया जमीन पर कब्जा करने का आरोप, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, आरोप सिद्ध हुए तो इस्तीफा दे दूंगा…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp