Search

रिम्स 2 : निर्दोष ग्रामीणों पर हुए FIR के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

Ranchi : नगड़ी बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में बुधवार को नगड़ी गांव में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ. ग्रामीणों ने सरकार के बयान और आंदोलन में शामिल निर्दोष ग्रामीणों पर दर्ज की गई FIR का तीखा विरोध किया गया.

 

Uploaded Image

इस मौके पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा एवं कांके सरना समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो का पुतला दहन किया.


 विधायक और सरना समिति अध्यक्ष रंजित टोप्पो का किया बहिष्कार

 

पुतला दहन  के बाद गांव में ग्राम सभा आयोजित किया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा और कांके सरना समिति अध्यक्ष रंजीत टोप्पो का बहिष्कार किया जाएगा. ग्रामीणों का कहना है कि इन दोनों नेताओं ने जनता की भावनाओं की अनदेखी कर सरकार के पक्ष में खड़ा हुआ है.

 

ग्रामीणों ने कहा कि वे रिम्स-2 अस्पताल का विरोध नहीं करते, लेकिन सरकार इसे खेतीहर जमीन पर बना रही है, जिससे हजारों किसान परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएंगे. ग्रामीणों ने सरकार से मांग की कि नगड़ी की उपजाऊ भूमि की बजाय बंजर और अनुपजाऊ जमीन पर रिम्स-2 का निर्माण किया जाए.

 

 विरोध कार्यक्रम में ये हुए शामिल

सीता कच्छप, विकास टोप्पो, राजू टोप्पो, कुलदीप टोप्पो, परना टोप्पो, कमलेश राम, कुदरसी मुंडा, वीरसा उरांव, कैलाश उरांव, निकोलस, लक्ष्मी मुंडा, मनोज कुमार महतो टोप्पो, निरंजना हेरेंज, अमृत विजय टोप्पो, अशोक कुजूर, रवि टोप्पो, रोहित कछप, विशाल मंडा, सुखदेव टोप्पो, संगीता गाड़ी, हर्षिता मुंडा, अमर तिर्की, बाहा लिंडा, छोटू टोप्पो समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.

 

संघर्ष समिति सरकार को दी चेतावनी

नगड़ी बचाओ संघर्ष समिति ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने किसानों की जमीन पर निर्माण का फैसला वापस नहीं लिया तो आंदोलन और उग्र होगा. आने वाले दिनों में व्यापक जन आंदोलन की तैयारी की जाएगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp