New Delhi : किसानों ने आज 30 दिसंबर को पंजाब बंद का एलान किया है. MSP समेत 13 मांगों के समर्थन में किसानों का धरना प्रदर्शन नेशनल हाईवे पर शुरू हो गया है. खबरों के अनुसार पंजाब और चंडीगढ़ सहित कई विश्वविद्यालय में परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं. पंजाब के सभी जिलों में पुलिस एक्शन मोड में है.
VIDEO | Punjab: Farmers sit on protest in #Mohali amid day-long shutdown in the state.
Hundreds of farmers have been protesting at the Punjab-Haryana border demanding a legal guarantee of a minimum support price (MSP) for crops.#FarmersProtest #PunjabBandh
(Full video… pic.twitter.com/Vkpy8pEOuk
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2024
VIDEO | Punjab: Farmers hold protest in Hoshiarpur amid day-long bandh called today.
Hundreds of farmers have been protesting at the Punjab-Haryana border demanding a legal guarantee of a minimum support price (MSP) for crops.#PunjabBandh #FarmersProtest
(Full video… pic.twitter.com/tXrHRO0eGH
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2024
VIDEO | Punjab: Langar set up at Amritsar’s Golden Gate to prepare food for protesting farmers, who have called for a state-wide shutdown today. Farmers blocked roads at many places across the state as part of their Punjab bandh call, hamstringing the commuter traffic.
(Full… pic.twitter.com/K4xcZHbz4j
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2024
दिल्ली हाईवे और जालंधर-दिल्ली हाईवे पर हजारों की संख्या में किसान धरने पर बैठे
जानकारी के अनुसार आज सुबह 7 बजे से पंजाब के सभी हाईवे बंद कर दिये गये हैं. 10 बजे से बसों का आना-जाना बंद है. बता दें कि अमृतसर-दिल्ली हाईवे और जालंधर-दिल्ली हाईवे पर हजारों की संख्या में किसान धरने पर बैठ गये हैं. पंजाब बंद के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 150 ट्रेनें रद्द किये जाने की सूचना है. कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किया गया है. पंजाब बंद के दौरान राज्य के सभी बाजार और संस्थान बंद हैं, एयरपोर्ट रोड बंद है. यह दिल्ली समेत हिमाचल प्रदेश को पंजाब से जोड़ता है. बठिंडा हाईवे पर धरेड़ी जट्टा टोल प्लाजा पर जाम है.
सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर, पेट्रोल पंप और गैस पंप बंद
राज्य में रेल और बस सेवा, सारी दुकानें, सब्जी मंडी, सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर, पेट्रोल पंप और गैस पंप बंद हैं. हालांकि मेडिकल स्टोर सहित इमरजेंसी सेवाएं जारी है. हालांकि एयरपोर्ट, बारात, इंटरव्यू और एग्जाम देने जा रहे लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाई गयी है. अमृतसर के गोल्डन गेट पर किसानों के लिए लंगर लगाया गया है किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि बंद को आम लोगों का पूरा समर्थन मिला है.