Search

बिचौलियों से बचें किसान, पैक्सों में ही बेचें धानः धनबाद डीसी

जगरूकता रथ किया रवाना


Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने धान बिक्री से संबंधित राज्य सरकार की योजना के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ रवाना किया. उन्होंने किसानों से धान अधिप्राप्ति केंद्रों (पैक्स) पर ही धान बेचने की अपील की. कहा कि अपना धान औन-पौने दाम पर बिचौलियों को बेचने से बचें. किसानों को समय पर सही जानकारी देना बेहद जरूरी है. खरीफ मौसम 2025–26 में प्रति क्विंटल धान की खरीद 2450 रुपए (बोनस सहित) की दर से की जाएगी. किसानों को एकमुश्त भुगतान 48 घंटे के भीतर किया जाएगा.


उन्होंने बताया कि ई-उपार्जन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किसान स्वयं पंजीकरण, स्लॉट बुकिंग और भुगतान की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सभी पैक्सों में 4G ई-पॉस डिवाइस के जरिए बायोमिट्रिक सत्यापन किया जाएगा, ताकि सुरक्षित और पारदर्शी लेनदेन सुनिश्चित हो सके. उन्होंने जिले के सभी किसानों से अपील की कि वे अपना धान सीधे सरकारी अधिप्राप्ति केंद्रों पर बेचकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का पूरा लाभ उठाएं. किसी भी जानकारी या सहायता के लिए किसान टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1967 या 1800-2125-512 पर संपर्क कर सकते हैं.


जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि जागरूकता रथ अगले 15 दिनों तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण करेगा. इसके साथ ही पूर्वी टुंडी, टुंडी, निरसा, एगारकुंड, बाघमारा, तोपचांची, बलियापुर और गोविंदपुर प्रखंडों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी किसानों को धान अधिप्राप्ति योजना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मौके पर एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp