Search

जामताड़ा में IIT-ISM की किसान कार्यशाला

Dhanbad/ jamtada:  अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों तक सरकारी मदद, आधुनिक तकनीकी सुविधा मुहैया कराने और केंद्र की योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर शुरू किए गए आईआईटी-आईएसएम धनबाद के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के अभियान के तहत 23 जुलाई को जामताड़ा ब्लॉक के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईटीडीए के अभिषेक श्रीवास्तव, सीओ मनोज कुमार उपस्थित थे. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एसटी समुदाय के जनसांख्यिकीय विवरण, सामाजिक आर्थिक स्थिति, आजीविका सृजन संसाधन और संपत्ति, प्रणालीगत जोखिम और स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में विवरण जमा किया गया, जिससे उनके लिए बनाये जाने वाले योजनाओं को आधार दिया जा सके. कार्यशाला की कोऑर्डिनेटर डॉ रश्मि ने बताया कि इस कार्यशाला में आदिवासी कल्याण योजनाओं, उनकी चुनौतियों और समस्याओं पर गहराई से चर्चा की गई है. कार्यशाला में 22 पंचायत के मुखिया, उपमुखिया, ग्राम सचिव, कृषि मित्र, जल सहिया, सेविका, आगनबाड़ी सेविका के अलावा 150 प्रतिभागी शामिल हुए. यह भी पढ़ें :  जिप">https://lagatar.in/dhanbad-zip-president-sharda-singh-wants-to-run-the-village-government-like-a-family/">जिप

अध्यक्ष शारदा सिंह घर-परिवार की तरह चलाना चाहती हैं गांव की सरकार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp