Search

बोकारो जिले में शुरू नही हुई खेती, सूखे की आशंका से चिंतित किसान

दिनेश कुमार पांडेय Bokaro : झारखंड के सभी जिलों के किसान बारिश ठीक से नहीं होने से परेशान हैं. किसान के खेत पानी-पानी पुकार रहे हैं. कहीं भी महिलाओं के द्वारा रोपनी के गीत नहीं सुनायी पड़ रहे. बोकारो की बात करें तो जिले में खेती कार्य अभी तक शुरू नहीं हुई है. मौसम के बेरुखी के कारण किसान काफी चिंतित है. बोकारो सूखाग्रस्त होने के कगार पर खड़ा है. खेतों में पानी नहीं रहने के कारण किसानों के बिचड़े भी सूखने लगे हैं. इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-jaina-mor-collapsed-on-the-school-30-children-injured/">बोकारो

: जैना मोड़ स्कूल पर गिरा ठनका, 30 बच्चे घायल

नहीं होता हो पाता पानी का भंडारण

जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की ने बताया कि अभी तक 7 प्रतिशत खेती कार्य हुए हैं. किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है.किसानों की स्थिति काफी खराब होती जा रही है. किसानों की भूमि समतल नही है. खेतो के नीचे पहाड़ है, जिससे पानी का भंडारण मुश्किल होता है. तालाबों का अतिक्रमण एवं उसमें निर्माण कार्य किए जाने से जल-संचय करना कठिन होता है. लिहाजा खेती कार्य दुभर हो गया है. इसे भी पढ़ें- मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-bdo-held-a-meeting-with-voluntary-organizations-reviewed-the-work-being-done/">मनोहरपुर

: स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बीडीओ ने की बैठक, किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp