alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/fashion-career-in-jharkhand-4-gulshans-proxima-event-made-its-mark-in-a-short-time/20067/">झारखंड
में फैशन करियर- 4 : गुलशन की प्रोक्सीमा इवेंट ने कम समय में बनायी अपनी पहचान इन्होंने अब तक कई फैशन शो ऑर्गेनाइज करवाया है. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सौरभ तिवारी, महेंद्र सिंह धोनी और अर्जुन मुंडा जैसे झारखंड के नामचीन शख्स ने शिरकत की है. तबरेज बताते हैं कि मॉडलिंग की शुरुआत 2003 में उन्होंने दिल्ली से की थी. शुरुआती तौर पर उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा और फिर विल्स फैशन वीक 2007 और 2009 में मिस्टर झारखंड के टाइटल से सम्मानित भी हुए.
alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/fashion-career1-in-jharkhand-know-companies-that-organize-fashion-events/19124/">झारखंड
में फैशन करियर -1: जानें उन कंपनियों को जो करवाती हैं फैशन इवेंट
मिस्टर एंड मिस झारखंड धूम नाइट जैसे इवेंट करवाये
वहीं झारखंड में मिस्टर एंड मिस झारखंड धूम नाइट जैसे इवेंट सफलतापूर्वक तबरेज ने करवाये थे. इसे वे अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट मानते हैं. तबरेज ने कई कॉरपोरेट इवेंट्स और वेडिंग इवेंट में काम किया है. उन्हें the ramp इंस्टिट्यूट ऑफ मॉडलिंग एंड इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप की ओर से काम करने का मौका भी मिला है.alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/fashion-career-3-in-jharkhand-flags-in-modeling-after-7-years-of-interior-designing-abroad/19762/">झारखंड
में फैशन करियर-2 : 7 साल विदेश में इंटीरियर डिजाइनिंग करने के बाद मॉडलिंग में गाड़े झंडे तबरेज ने कई बार दिल्ली और मुंबई में फैशन शो ऑर्गेनाइज कराया. फिर आगे चलकर सियाराम नेशनल फैब्रिक के साथ टाईअप और स्पॉन्सर किया. इन्होंने झारखंड फैशन वीक सीजन वन 2014 2015 और 2016 में करवाया था. सोशल एक्टिविटी में भी रहते हैं शामिल तबरेज खान सोशल एक्टिविटीज से भी अपना रिश्ता रखते हैं. और वर्तमान में वी कैन नाम से नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन के जनरल सेक्रेटरी हैं. इस संस्था के तहत वह बच्चों में स्किल डेवलपमेंट, नारी सशक्तिकरण, हेल्थ अवेयरनेस, लीगल सिस्टम फॉर पुअर काम होता है. इसके अलावा जरूरतमंदों को कोई परेशानी होने पर ये संस्था आगे बढ़कर मदद करती है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/fashion-career-2-in-jharkhand-know-why-the-8th-season-of-the-highway-fashion-week-is-special/19529/">झारखंड
में फैशन करियर-2 : जानें क्यों खास है द हाईवे फैशन वीक का 8 वां सीजन

Leave a Comment