Search

संजना गणेशन संग सात फेरों में बंधे तेज गेंदबाज बुमराह

Lagatar Desk: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन से शादी कर ली. इस शादी समारोह में बुमराह और संजना के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए. बुमराह ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दो तस्वीर शेयर करते हुए दी. देखें वीडियो जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, `प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है. उन्होंने आगे लिखा- प्रेम ने हमें चलाया, हम एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत की है. आज का दिन हमारी जिंदगी के सबसे खुशहाल दिनों में से एक है. हम अपनी शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें- ममता">https://lagatar.in/debashree-rai-resigns-from-tmc-may-join-bjp/37779/">ममता

की करीबी देबश्री राय ने TMC को कहा अलविदा, BJP में हो सकती हैं शामिल
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया था. वह टी 20 इंटरनैशनल और वनडे इंटरनैशनल सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे. भारत ने टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया. इसे भी देखें-    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp