Search

आज से वाहनों पर FASTag अनिवार्य, नहीं है तो भरनी होगी Penalty

 NewDelhi :  सोमवार, 15 फरवरी से सभी टोल पर फास्टैग (FASTag) अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आपके चार पहिया वाहन में फास्टैग नहीं लगा होगा तो  टोल प्लाजा पार करने के लिए दोगुना टोल टैक्स या जुर्माना भरना होगा.   टू-व्हीलर्स इसमें शामिल नहीं हैं. जान लें कि हाल ही में फास्टैग रिचार्ज कराने में आ रही परेशानी  भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दूर कर ली है. अगर किसी वाहन का फास्टैग एकाउंट रिचार्ज नहीं है तो वाहन चालक टोल पर इसे रिचार्ज कर सकते हैं.. रिचार्ज तीन मिनट में होने की बात NHAI ने कही है. इसे भी पढ़ें : लगातार">https://lagatar.in/petrol-diesel-price-hiked-for-seventh-consecutive-day-petrol-price-in-mumbai-near-100/27334/">लगातार

सातवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ी, मुंबई में पेट्रोल के दाम 100 के करीब

  FASTag के बारे में जानै कैसे करता है काम

फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है. फास्टैग रिचार्ज होने वाला प्रीपेड टैग है जो आपको अपनी गाड़ी के विंडशील्ड पर अंदर की तरफ से लगाना पड़ता है.जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है. इसके बाद आपके फास्टटैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है. इस तरह आप टोल प्लाजा पर रुके बगैर शुल्क का भुगतान कर पाते हैं. वाहन में लगा यह टैग आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना काम शुरू कर देगा. वहीं, जब आपके फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें : रहस्य">https://lagatar.in/mystery-revealed-us-admitted-in-1947-crash-ufo-wreck-is-being-investigated-what-is-area-51/27319/">रहस्य

खुला, अमेरिका ने माना, 1947 में क्रैश UFO के मलबे की जांच की जा रही है, क्या है एरिया 51

FASTag को खरीदने के लिए कई सारे विकल्प

FASTag को खरीदने के लिए कई सारे विकल्प हैं. इसे पेटीएम, Amazon.in और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. इसके अलावा Fino Payments Bank और Paytm Payments Bank भी फास्टटैग जारी करते हैं.  बैंक से भी खरीदे जा सकते हैं. वर्तमान में FASTags की पेशकश करने वाले बैंकों में €HDFC बैंक, ICICI बैंक, SBI, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक के साथ-साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक भी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें :  दिशा">https://lagatar.in/opposing-the-arrest-of-disha-ravi-p-chidambaram-said-a-toolkit-has-become-dangerous-even-by-chinese-incursions/27310/">दिशा

रवि की गिरफ्तारी का विरोध, पी चिदंबरम ने कहा, एक टूलकिट चीनी घुसपैठ से भी खतरनाक हो गया है

FASTag खरीदने की लागत

अगर Paytm से कार के लिए FASTag खरीदते हैं तो 500 रुपये में लगेंगे. इसमें 250 रुपए रिफंडबेल सिक्योरिटी डिपाजिट और 150 मिनिमम बैलेंस शामिल हैं जिन्हें बनाए रखना होगा. यदि आप इसे ICICI बैंक से खरीदते हैं, तो आपको टैग के लिए 99.12 रुपये और मिनिमम बैलेंस के रूप में 200 रुपये लगेगा. हालांकि, कई बैंक अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए समय-समय पर मुफ्त या मामूली कीमत में भी फास्टैग ऑफर करते हैं. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने फास्टैग की कीमत 100 रुपए तय की है. इसके अलावा 200 रुपए की सिक्युरिटी डिपॉजिट देनी पड़ती है.

FASTag रिचार्ज कैसे करें?

यदि फास्टटैग NHAI प्रीपेड वॉलेट से जुड़ा है, तो इसे चेक के माध्यम से या यूपीआई/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/NEFT/नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है. अगर बैंक खाते को फास्टटैग से लिंक होता है, तो पैसे सीधे खाते से काट लिया जाता है. अगर Paytm वॉलेट को फास्टटैग से लिंक होता है, तो पैसे सीधे वॉलेट से काट लिया जाता है.  FASTag वालेट में मिनिमम बैलेंस होने पर भी आप टोल पार कर सकेंगे. हाल ही में €NHAI ने फास्टैग जारी करने वाले बैंकों से कहा है कि वे सिक्योरिटी डिपॉजिट के अलावा कोई मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य नहीं कर सकते हैं. पहले विभिन्न बैंक फास्टैग में सिक्योरिटी डिपोजिट के अलावा मिनिमम बैलेंस रखने के लिए भी कह रहे थे. कोई बैंक 150 रुपये तो कोई बैंक 200 रुपये का मिनिमम बैलेंस रखने को कह रहे थे. मिनिमम बैलेंस होने की वजह से कई FASTag उपयोगकर्ताओं को अपने FASTag खाते/वॉलेट में पर्याप्त शेष होने राशि के बाद भी एक टोल प्लाजा से गुजरने की अनुमति नहीं मिलती थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp