Vaishali: गंडक नदी में मछली मारने गए पिता पुत्र की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. दोनों का शव मंगलवार को तटबंद के पास गंडक नदी के पानी में मिला. घटना लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर दियारा में तिरहुत तटबंध के पास हुई. मृतक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी नवल साहनी और उसके पुत्र रितिक साहनी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पिता और पुत्र सलेमपुर दियारा में तिरहुत तटबंध के पास गंडक नदी में आए बाढ़ के पानी में मछली मारने गए थे. मछली मारने के दौरान ठनका की चपेट में आ गए. जिससे उसकी मौत हो गई.
तिरहुत तटबंध के पास गंडक नदी में मिला शव
देर रात तक दोनों घर नहीं लौटे तो परिजन खोजने निकले. वहीं मंगलवार को सलेमपुर दियारा तिरहुत तटबंध के पास गंडक नदी में दोनों का शव बरामद मिला. जिसके बाद परिजनों द्वारा घटना की सूचना लालगंज थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लालगंज थाने की पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया और जांच में जुट गई. लालगंज थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सलेमपुर दियारा तिरहुत तटबंध के पास गंडक नदी में आए बाढ़ के पानी में मछली मारने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है.
इसे भी पढ़ें – इजरायल की हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू, अमेरिका ने दिया समर्थन
[wpse_comments_template]