: पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार)
13 साल की उम्र में झारखंड अंडर-16 टीम में चयन
12 साल की उम्र में ही विराट डिस्ट्रिक्ट लेवल टूर्नामेंट में खेलने लगे. टूर्नामेंट में उम्दा खेल की वजह से वर्ष 2009-10 में झारखंड अंडर-16 टीम में उनका सेलेक्शन हुआ. अपने खेल से उन्होंने टीम में जगह पक्की कर ली. तब वे मात्र 13 साल के थे.2012-13 में पहला बड़ा ब्रेक मिला
विराट को पहला बड़ा ब्रेक वर्ष 2012-13 में मिला, जब उनका चयन बीसीसीआई इंटर जोनल प्रतियोगिता के लिए हुआ. मार्च 2014 में विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की टीम के लिए सीनियर क्रिकेट की शुरुआत की. इस प्रतियोगिता में विराट ने दो अर्धशतक जड़े थे. अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था.16 साल की उम्र में झारखंड रणजी टीम में चुने गये
विराट ने दिसंबर 2014 में 16 साल की उम्र में झारखंड रणजी टीम में जगह बनायी. इस प्रतियोगिता में विराट ने अपना पहला मैच असम के खिलाफ खेला. उन्होंने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 11 रन बनाये. उसी टूर्नामेंट के दूसरे मैच में केरल के खिलाफ विराट ने शानदार शतक जड़ा, जो विराट का प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में पहला शतक था.आईपीएल में 1.90 करोड़ में हैदराबाद टीम ने खरीदा
विराट को आईपीएल 2020 के ऑक्शन में 1.90 करोड़ रुपये में हैदराबाद की टीम ने खरीदा था. वर्ष 2021 में भी विराट हैदराबाद टीम से जुड़े रहे. 2022 में हैदराबाद ने विराट को रिलीज कर दिया. हालांकि, 2022 के ऑक्शन में विराट अनसोल्ड रहे. विराट ने आईपीएल में कुल 3 मैच खेले हैं. 3 मैचों में विराट ने 15 रन बनाये. विराट ने आईपीएल कॅरियर में सर्वाधिक 11 रन बनाए हैं.फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 मैच खेले, 8 शतक जड़े
विराट ने अब तक झारखंड की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 34.96 की औसत से 2168 रन बनाये हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 8 शतक जड़े, जबकि 5 अर्घशतक लगाये. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रहा है.वन डे क्रिकेट में तीन शतक जड़े
लिस्ट ए (50 ओवर के मैच) वन डे क्रिकेट में विराट ने अब तक 58 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 40.46 की औसत से 2023 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में विराट ने तीन शतक बनाए और 15 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, लिस्ट ए में विराट ने सर्वाधिक 116 रनों की पारी खेली है. टी- 20 में विराट ने 73 पारियों में 34.91 की औसत से 1990 रन बनाए हैं. टी 20 में विराट ने एक शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, टी-20 में विराट ने सर्वाधिक 103 रनों की पारी खेली है. इसे भी पढ़ें : कड़ाके">https://lagatar.in/amidst-the-bitter-cold-bharat-jodo-yatra-moves-towards-kurukshetra-rahul-will-perform-aarti-in-brahma-sarovar/">कड़ाकेकी ठंड के बीच भारत जोड़ो यात्रा कुरुक्षेत्र की ओर बढ़ी, ब्रह्म सरोवर क्षेत्र में शाम में आरती करेंगे राहुल [wpse_comments_template]

Leave a Comment