Search

कोडरमा में बेटे की मौत पर पिता महीनों से न्याय की लगा रहे गुहार

झोलाछाप डॉक्टर पर है आरोप

Koderma: कोडरमा के नवलसाही में फुलवरिया पंचायत में महीनों पहले एक युवक की झोलाछाप चिकित्सक द्वारा इलाज से मौत हो गयी थी. इसे लेकर पिता अब तक न्याय की मांग कर रहे हैं. फुलवरिया निवासी शिव कुमार मेहता ने आरोप लगाया है कि मोटी रकम लेकर झोलाछाप डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी बचाने में लगे हैं.

मानवाधिकार आयोग ने लिया था संज्ञान

बता दें कि शिव कुमार के पुत्र सुधांशु कुमार की मौत 18 नवंबर 2019  को गलत तरीके से  हाइड्रोसील का ऑपरेशन करने से हुई थी. उसका इलाज 13 जून 2019 को अपने आप को सर्जन कहने वाले डॉक्टर अखिलेश कुमार दिनकर ने किया था. बाद में पिता ने इसकी जानकारी मानव अधिकार आयोग दिल्ली को दी.

सीएस ने की खानापूर्ति

आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कोडरमा सिविल सर्जन से जांच रिपोर्ट मांगा था.  सिविल सर्जन ने 3 सदस्य टीम गठित कर रिपोर्ट मानव अधिकार आयोग को सौंप दी. पिता का कहना है कि उनका बयान नहीं लिया गया. केवल टेबल पर बैठकर खानापूर्ति किया गया.  कहा कि अखिलेश कुमार कैंसर स्पेशलिस्ट नहीं हैं तो किस परिस्थिति में कैंसर के लक्षण वाले मरीज का ऑपरेशन कर देते हैं. स्वास्थ्य विभाग उस डॉक्टर को बचाने में लगी है. बताया जाता है कि मृतक के पिता ने कई बार डीसी से निष्पक्ष जांच की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp