Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के कुलीतोड़ांग पंचायत स्थित तुईया गांव में एक पिता ने अपने पुत्र को तीर मारकर घायल कर दिया. बताया जाता है कि सोमवार सुबह तुईया गांव निवासी 60 वर्षीय गुसा जामुदा व उसके 27 वर्षीय पुत्र कानू जामुदा में किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद हो गया था. इस बीच नाराज पिता ने घर में रखे तीर-धनुष उठाकर अपने पुत्र कानू जामुदा पर चला दिया. तीर कानू जामुदा की छाती में लगी. घटना के बाद परिजनों ने छाती से तीर निकाला और इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों को दी. ग्रामीणों ने एंबुलेंस को बुलाया. इसके बाद तीर लगने से घायल कानू जामुदा को इलाज के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई थी. चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में घायल कानू जामुदा की पत्नी बासी जामुदा ने बताया कि सोमवार सुबह मेरे पति कानू जामुदा व ससुर गुसा जामुदा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. लोगों ने दोनों का झगड़ा शांत करने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ता गया. झगड़े के बीच में ही ससुर ने घर में रखे तीर-धनुष को निकाल कर एक तीर मेरे पति की छाती पर चला दिया. इससे वह घायल हो गया. इधर घटना की सूचना मिलने पर चक्रधरपुर पुलिस तुइया गांव पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: पशुपालक ने लगाई पूर्व विधायक से मुआवजे की गुहार
Leave a Reply