Search

बेटी के सामने पिता की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Gumla: बेटी के सामने पिता की गला रेतकर अपराधियों ने हत्या कर दी. यह घटना मंगलवार को जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के पोगरा व ऊंचडीह जंगल में हुई है. जहां प्रसाद साहू की पांच की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक अपनी दोनों बेटी सरस्वती कुमारी और पूजा कुमारी को ऊंचडीह स्कूल टेंपो से पहुंचाने जा रहा था. इसी दौरान यह घटना हुई. इसे भी पढ़ें -स्पीकर">https://lagatar.in/speaker-ravindra-nath-mahato-said-in-the-high-level-meeting-department-should-keep-its-answers-ready-on-time/">स्पीकर

रवींद्र नाथ महतो ने उच्चस्तरीय बैठक में कहा- विभाग समय पर अपने जवाब रखें तैयार

क्या है मामला

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रसाद साहू अपनी दोनों बेटी सरस्वती कुमारी और पूजा कुमारी को ऊंचडीह स्कूल टेंपो से पहुंचाने जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर आगे पांच नकाबपोश अपराधी पीछा करते हुए जंगल के बीच उसे रोक लिया. इसके बाद उसके सिर पर पिस्टल सटा दिया और धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. घटना को दोनों बेटियों ने अपनी आंखों से देखा, हत्या के बाद अपराधी दोनों बेटियों की तरफ बढ़े. तभी दोनों बेटी होशियारी दिखाते हुए वहां भागते हुए गांव पहुंचे और घटना की जानकारी गांव वालों को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद रायडीह थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -तेलंगाना">https://lagatar.in/telangana-governments-order-muslim-employees-get-leave-one-hour-earlier-in-ramzan-bjp-said-politics-of-appeasement/">तेलंगाना

सरकार का आदेश, रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों को एक घंटा पहले छुट्टी, भाजपा ने कहा, यह तुष्टिकरण की राजनीति

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp