alt="" width="300" height="200" /> चांडिल डैम की सफाई करते लोग.[/caption] इसे भी पढ़ें : जेआरडी">https://lagatar.in/union-tribal-minister-arjun-munda-inaugurates-national-archery-championship-at-jrd-sports-complex/">जेआरडी
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप का किया उद्घाटन वह सभी जगह पर बैनर पोस्टर लगाया गया है. उन्होंने चांडिल डैम घूमने आने वाले पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि लोग पिकनिक मनाने चांडिल डैम जरूर आएं पर प्लास्टिक और थर्मोकोल का उपयोग न करें. यहां के दुकानदार व समिति व पर्यटकों को हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं. वहीं चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है. इस अवसर एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, झामुमो के केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कु, चारुचांद किस्कु, पप्पू वर्मा, सुखराम हेम्ब्रम, बॉबी जालान, श्यामल मार्डी, नारायण गोप, बुधेश्वर मार्डी, महेंद्र महतो, आशीष कुंडू, घनश्याम महतो, नवीन पसारी बुद्धेश्वर गोप आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment