Hazaribagh: इचाक पुलिस ने परासी निमिया टांड़ घाट शमशान घाट में दो अज्ञात शव जलाने के मामले में तीन आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इनमें दो आरोपी पिता-पुत्र हैं, जबकि एक ड्राइवर है. आरोपी ईश्वर मेहता, बबलू एवं विकास स्वर्णकार से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताते चलें कि इचाक के परासी गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि इचाक पारसी में पिछले एक माह से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. इसके बावजूद पारसी हरिजन टोला के निमिया टांड़ शमशान घाट में दो अज्ञात शव जलाए गए हैं. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर कई सबूत इकट्ठा किये थे. कहा गया था कि शमशान घाट में एक महिला और एक पुरुष को जलाया गया. मौके से चूड़ी, कंगन के अलावे खून लगा चाकू भी बरामद किया था, लेकिन पुख्ता सबूत के अभाव में पुलिस ने मामले को संज्ञान नहीं लिया. इसी बीच, बुधवार को परासी गांव के ही ईश्वर महतो ने पुलिस थाने में अपने बड़े पुत्र राहुल मेहता और बहू पूजा यादव की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को मशाल जुलूस निकालते हुए शुक्रवार को इचाक बाजार को बंद करवा दिया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को कोचिंग संस्थान में खून के निशान के अलावे कई सबूत मिले हैं. इधर ग्रामीणों ने बताया कि राहुल परासी गांव का रहने वाला था और वह यूपी निवासी पूजा यादव से चार साल पहले लव मैरेज किया था और इचाक में रहकर वह कोचिंग करवाता था. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि अभी तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द इसका खुलासा किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-judicial-officials-including-district-judge-practiced-yoga/">Jamshedpur
: जिला जज सहित न्यायायिक पदाधिकारियों ने किया योगाभ्यास [wpse_comments_template]
हजारीबाग: शव जलाने के मामले में पिता-पुत्र व ड्राइवर हिरासत में

Leave a Comment