सरला बिरला पब्लिक स्कूल में फादर्स डे मनाया गया

Ranchi : सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के प्रांगण में फादर्स डे आयोजित किया गया. जिसमें बच्चों ने अपने पिता के निःस्वार्थ प्रेम के प्रति आभार व्यक्त किया, बच्चोंने अपने पिता को हस्तनिर्मित कार्ड भेंट कर पितृ-संतान के अनमोल बंधन को प्रगाढ़ बनाया. इस अवसर पर विद्यालय द्वारा वर्चुअल सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी छात्रों ने अपनी सहभागिता दर्शाई. बच्चों ने अपने पिता के साथ टग ऑफ वॉर खेल में उत्साहपूर्वक भाग लिया. अभिभावकों ने आज के दिन के महत्व को अपने बच्चों से साझा किया.
Leave a Comment