Search

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में फादर्स डे मनाया गया

 Ranchi : सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के प्रांगण में फादर्स डे आयोजित किया गया. जिसमें बच्चों ने अपने पिता के निःस्वार्थ प्रेम के प्रति आभार व्यक्त किया, बच्चोंने अपने पिता को हस्तनिर्मित कार्ड भेंट कर पितृ-संतान के अनमोल बंधन को प्रगाढ़ बनाया.  इस अवसर पर विद्यालय द्वारा  वर्चुअल सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी छात्रों ने अपनी सहभागिता दर्शाई. बच्चों ने अपने पिता के साथ टग ऑफ वॉर खेल में उत्साहपूर्वक भाग लिया. अभिभावकों ने आज के दिन के महत्व को अपने बच्चों से साझा किया.

अभिभावकों के लिए योग सत्र आयोजित किया गया

स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए अभिभावकों के लिए एक योग सत्र भी आयोजित किया गया.  अभिभावकों ने प्रधानाचार्या के संग पौधारोपण अभियान में भी भाग लिया. विद्यालय की प्राचार्या परमजीत कौर ने अभिभावकों का स्वागत किया. प्राचार्या ने  छात्रों को याद दिलाया कि उन्हें, माता-पिता के निस्वार्थ प्रेम, समर्थन और बलिदान के लिए हमेशा आभारी रहना चाहिए. उन्होंने उन सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने में अपनी भागीदारी निभाई. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp