Search

फादर्स डे स्पेशल : अनुष्का, कियारा समेत कई स्टार्स ने शेयर किए इमोशनल पोस्ट



Lagatar desk : बीते दिन, 15 जून 2025 को  फादर्स डे मनाया गया, इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने पिता के प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त किया. कई सितारों ने बचपन की यादों को ताज़ा करते हुए तस्वीरें और इमोशनल नोट भी शेयर किया है.

 

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. वहीं अनुष्का शर्मा ने अपने पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा और अपने बच्चों के पिता विराट कोहली के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया.

इसी खास मौके पर विराट और अनुष्का की बेटी वामिका कोहली ने भी अपने पापा के लिए एक प्यारी चिट्ठी लिखी, जिसे अनुष्का ने अपने  इंस्टाग्राम पर  शेयर किया.

 

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली तस्वीर में उनके पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा वामिका की बर्थडे पार्टी में खुशी-खुशी पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस के पिता हेडफोन लगाए हुए कुर्सी पर आराम से बैठे हुए दिख रहे हैं. उनके चारों ओर खूबसूरत पेस्टल पिंक गुब्बारे और बैकग्राउंड में पार्टी डेकोरेशन है.

 

 

 

वामिका ने अपने हाथों से लिखा अपना नाम


अगली तस्वीर में फादर्स डे ग्रीटिंग कार्ड है, जिसमें विराट के लिए एक दिल को छू लेने वाला कोट्स लिखा है, जिस पर उनकी बेटी वामिका का हाथ से लिखा नाम है. कार्ड पर लिखा हैवे मेरे भाई जैसे दिखते हैं. वह फनी है. वह मुझे गुदगुदी करते हैं. मैं उनके साथ मेकअप खेलती हूं. मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वो भी मुझसे बहुत प्यार करते है. हैप्पी फादर्स डे. वामिका.कार्ड में वामिका ने अपने हाथों से अपना नाम लिखा है.

 

 

फादर्स डे पर प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी ने अपने पति-एक्टर सिद्धार्थ, ससुर और अपने पिता के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया. कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें  शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है.

उस शख्स को, जिसने मुझे धैर्य, शक्ति और इतने प्यार से पाला. आप हमेशा मेरे पहले हीरो रहोगे. कियारा ने अपने ससुर के बारे में लिखा है, शायद एकमात्र व्यक्ति जो आज भी पहली घंटी बजने पर मेरी कॉल का जवाब देता है. उस शख्स को, जिसने मेरे पति को पाला. उस शख्स को सही राह दिखाने के लिए थैंक्यू, जिसके साथ मैं जीवन आगे बढ़ा सकती हूं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp