Dhanbad : धनबाद जिले के तमाम चर्चों में ईसाई समुदाय के लोगों ने बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और धूमधाम के साथ क्रिसमस पर्व मनाया.प्रभु यीशु के जन्मदिन के अवसर पर चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
धनबाद स्थित संत एंथोनी चर्च में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में चर्च परिसर को आकर्षक रोशनी, रंग-बिरंगी सजावट और क्रिसमस ट्री से सजाया गया था. कैरोल गीतों की मधुर धुनों से पूरा वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बन गया. श्रद्धालुओं ने मोमबत्तियां जलाकर ईसा मसीह का स्मरण किया और विश्व शांति की कामना की.

इस अवसर पर चर्च के फादर ने अपने संदेश में कहा कि प्रेम और शांति ही मानव जीवन का मूल उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि यीशु मसीह इस धरती पर इसलिए आए, ताकि मनुष्यों के बीच प्रेम, शांति और भाईचारे की भावना को मजबूत किया जा सके. जहां प्रेम नहीं होता, वहां शांति नहीं रहती और ऐसे में परिवार और समाज टूटने लगते हैं.
फादर ने कहा कि बिना प्रेम और शांति के व्यक्ति का व्यक्तिगत जीवन भी छिन्न-भिन्न हो जाता है. यीशु चाहते हैं कि हर व्यक्ति प्रेम के मार्ग पर चले. वहीं प्रार्थना सभा में शामिल ईसाई समुदाय की महिलाओं ने कहा कि वे चर्च में विशेष प्रार्थना के बाद क्रिसमस पर्व को पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मना रही हैं.

इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और केक काटकर खुशियां साझा कीं. क्रिसमस पर्व के अवसर पर पूरे शहर में शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश देखने को मिला.


Leave a Comment