Search

फातिमा के सिर सजा मिस यूनिवर्स 2025 का ताज, प्रवीणर सिंह बनीं फर्स्ट रनर-अप

Lagatar desk : मिस यूनिवर्स 2025 का ताज इस बार मैक्सिको की फातिमा बॉश के सिर पर सजा. थाईलैंड में आयोजित इस प्रतिष्ठित वैश्विक पेजेंट में दुनिया भर की प्रतिभागियों में से फातिमा ने बाज़ी मारते हुए मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत की प्रतिनिधि मनिका विश्वकर्मा इस बार टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं.

 

 

ताज पहनाते ही भावुक हो गईं फातिमा बॉश

 

जैसे ही फातिमा का नाम विजेता के रूप में घोषित किया गया और उनके सिर पर ताज सजाया गया, वे भावुक होकर रो पड़ीं. मेहनत, संघर्ष और प्रतीक्षा के वर्षों का यह भावुक क्षण उनके लिए बेहद खास रहा. रेड कलर के गाउन में उनकी खूबसूरती देखते ही बनती थी.

 

ये रहीं टॉप 5 सुंदरियां

 

2025 पेजेंट के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे विजेता: फातिमा बॉश (मैक्सिको)फर्स्ट रनर-अप: प्रवीणर सिंह (थाईलैंड)सेकंड रनर-अप: स्टीफिन अबासली (वेनेजुएला)थर्ड पोजीशन: अतीशा मनालो (फिलीपींस)फोर्थ रनर-अप: कोत दिव्वार की प्रतिनिधि

 

भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 30 में रहीं

भारत की ओर से राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. वह टॉप 30 में जगह बनाने में सफल रहीं, लेकिन टॉप 12 में प्रवेश नहीं कर सकीं.

 

फिनाले से पहले विवादों में रहीं फातिमा

फातिमा बॉश फिनाले के पहले विवाद के चलते काफी सुर्खियों में रहीं. यह विवाद तब शुरू हुआ जब 4 नवंबर को मिस थाईलैंड के निदेशक नवात इत्साराग्रिसिल ने उन पर थाईलैंड से जुड़े प्रमोशनल कंटेंट साझा न करने के लिए सभी के सामने सख्त टिप्पणी की.

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, नवात ने अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया, जिसके बाद पेजेंट में तनाव बढ़ गया. फातिमा ने विरोध जताते हुए मंच से वॉक आउट किया. कई प्रतिभागियों ने उनका समर्थन भी किया.

 

कुछ देर बाद, वे मंच पर वापस लौटीं और नवात की टिप्पणियों को अनुचित और अपमानजनक बताया. विवादों के बावजूद उन्होंने अपने प्रदर्शन और आत्मविश्वास से खिताब जीतकर अपने देश को गौरवान्वित किया.

 

कौन हैं फातिमा बॉश?

फातिमा बॉश फर्नांडिस  का जन्म: 19 मई 2000, तेपा, मैक्सिको और उनकी उम्र 25 वर्ष वे मैक्सिको से आने वाली उन चुनिंदा मॉडल्स में शामिल हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत की है.इस वर्ष की प्रतियोगिता में चिली, कोलंबिया, क्यूबा, ग्वाडेलोप, मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड समेत कई देशों की सुंदरियों ने भाग लिया. भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल इस वर्ष जजों के पैनल में शामिल थीं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp