Search

फवाद खान की फिल्म "अबीर गुलाल"का टीजर आउट,शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : एक्टर फवाद खान 8 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे है. हाल ही में एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल` का टीजर रिलीज किया है. शेयर किये टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. फवाद और वाणी की अबीर गुलाल सिनेमाघरों में 9 मई 2025 को दस्तक देगी. साथ ही इसके कैप्शन लिखा -`इंतजार खत्म हुआ अबीर गुलाल और फवाद खान के साथ बड़े पर्दे पर प्यार फिर से लेकर आ रहे हैं. एक रिचर लेंस फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में मिलते हैं.
https://www.instagram.com/reel/DH5KNa8yYGc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DH5KNa8yYGc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Vaani Kapoor (@vaanikapoor)

">

टीजर की शुरुआत

टीजर की शुरुआत उनके गाने से होती है जिसके लिरिक्स हैं- कुछ ना कहो कुछ भी ना कहो बैकग्राउंड म्यूजिक बंद हो जाता है और फिर फवाद वाणी के लिए वो गाना गाते हैं. फवाद की सुरीली आवाज और आंखों के चार्म में वाणी को डूबते हुए देखा गया. दोनों कार के अंदर बैठे हुए हैं और बाहर बारिश हो रही है. इतना तो तय है कि फवाद फिर से अपने रोमांटिक अंदाज से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार है.  

अबीर गुलाल के बार में

आरती एस बागड़ी के निर्देशन में इस फिल्म को बनाया जा रहा है. इस फिल्म को ए रिचर लेंस के बैनर तले तैयार किया जा रहा है, जिसमे आरजय पिक्चर्स का सहयोग है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो लंदन में एक प्रेम कहानी को दर्शाती है. यह दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में इसी साल 9 मई को रिलीज की जाएगी.  

8 साल बाद बॉलीवुड में लौटे फवाद खान

अबीर गुलाल एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें फवाद खान की शानदार वापसी होने जा रही है. इस फिल्म के साथ फवाद लगभग 8 सालों बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं. पिछली बार उन्हें 2016 की फिल्म ए दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ देखा गया था. बता दें भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में खटास के कारण पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद फवाद ने बॉलीवुड से रिश्ता बनाए रखा और अब वे वापसी करने जा रहे हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp