Search

फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल' का नया गाना 'खुदाया इश्क' आउट, शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : फवाद खान -वाणी कपूर स्टारर फिल्म अबीर गुलाल` रिलीज को तैयार है.जो 09 मई 2025  को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.कुछ दिन पहले ही फिल्म का प्रोमो रिलीज हुआ था.
https://www.instagram.com/reel/DIS5lMjyi69/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DIS5lMjyi69/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Vaani Kapoor (@vaanikapoor)

">   इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का रोमांटिक गाना `खुदाया इश्क` रिलीज किया है.हाल ही में एक्ट्रेस ने अपेन इंस्टगग्राम पर गाने का टीजर शेयर कर इसकी जानकारी दी.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- साल के सबसे बेहतरीन प्रेम गीत के लिए तैयार हो जाइए ‘खुदाया इश्क’ जल्द आ रहा है. फिल्म `अबीर गुलाल` के साथ प्यार की वापसी हो रही है    
अबीर गुलाल के बार में
  आरती एस बागड़ी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. इस फिल्म को ए रिचर लेंस के बैनर तले तैयार किया जा रहा है, जिसमे आरजय पिक्चर्स का सहयोग है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो लंदन में एक प्रेम कहानी को दर्शाती है. जो 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  
8 साल बाद बॉलीवुड में लौटे फवाद खान
अबीर गुलाल एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें फवाद खान की शानदार वापसी होने जा रही है. इस फिल्म के साथ फवाद लगभग 8 सालों बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं. एक्टर फवाद खान 2016 में फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे है हालांकि यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन इसे भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की कास्टिंग के कारण महाराष्ट्र में फिल्म की रिलीज का विरोध किया है  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp