Search

धनबाद में फिर सता रहा कोरोना का डर, कहीं आ न जाए चौथी लहर

Dhanbad : (Dhanbad) देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने  के साथ धनबाद  जिले में भी महामारी की आशंका सताने लगी है. हालांकि बीमारी का तेवर यहां पहले की तरह नहीं दिख रहा है. फिर भी चौथी">https://www.tv9hindi.com/state/maharashtra/corona-fourth-wave-in-maharashtra-on-june-july-health-minister-rajesh-tope-says-anti-covid-vaccination-will-be-savior-au154-1224164.html">चौथी

लहर के डर का कारण भी है. विगत 5 मई को दो पॉजिटिव केस मिले. 9 मई को भी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया. एक डिस्चार्ज भी हुआ. जिले में अभी मात्र दो एक्टिव केस हैं.

  स्वस्थ रहकर महामारी से बचें : डॉ. ऋतुराज

जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. ऋतुराज अग्रवाल ने बताया कि स्वस्थ रह कर कोरोना से बचा जा सकता है. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और खुश रहना बहुत जरूरी है. भीड़">https://www.aajtak.in/lifestyle/tourism/photo/best-destination-places-to-tavel-in-india-popular-destination-tlif-1304317-2021-08-06">भीड़

भाड़ से बचना चाहिए. हमेशा मास्क पहनना चाहिए. कोरोना से लड़ाई को अभी खत्म नहीं मानना चाहिए.

  लैब में 12 हजार सैंपल पेंडिंग: डॉ सुजीत कुमार तिवारी

शहीद निर्मल महतो मेडिकल अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी के प्रभारी डॉक्टर सुजीत कुमार तिवारी ने कहा कि लैब में लगभग 12 हजार सैंपल पैंडिंग है. सभी सैंपलों की जांच करने में लैब की पूरी टीम लगी हुई है. रोजाना धनबाद सहित 7 जिलों के लगभग 500 सैंपल की जांच की जा रही है. लेकिन इन जगहों से लगभग 1500 सैंपल आ रहे हैं. लैब में मैन पावर की कमी है.

  अब नहीं हो रही कड़ाई : ट्रैफिक डीएसपी

कोरोना कम होने के बाद लोगों ने मास्क पहनना पूरी तरह से छोड़ दिया है. दुकानों में बिक्री भी कम हो गई है. मॉल और दुकानों में घुसने से पहले मास्क">https://www.downtoearth.org.in/hindistory/health/communicable-disease/masks-still-mandatory-to-avoid-corona-study-80099">मास्क

का प्रयोग अनिवार्य नहीं है. ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान लोगों को मास्क पहनने को कहा जा रहा है. हालांकि जुर्माना नहीं लगाया जा रहा है. मगर मामले में तेजी आई तो फिर शुरू किया जा सकता है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-co-will-send-material-from-the-center-in-panchayat-elections-will-receive-bdo/">धनबाद

: पंचायत चुनाव में सेंटर से सामग्री भेजेंगे सीओ, प्राप्त करेंगे बीडीओ [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-co-will-send-material-from-the-center-in-panchayat-elections-will-receive-bdo/">

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp