Search

कोरोना का डर : मनोहरपुर के महिषगिड़ा में कोरोना का लक्षण नहीं, लेकिन सर्दी-बुखार के तीन-चार मरीज

Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति सुदूर प्रखंड आनंदपुर के झारबेड़ा पंचायत के महिषगिड़ा गांव में कोरोना संक्रमण की किसी भी मरीज में अब तक पुष्टि नहीं हुई है. गांव के 4-5 लोगों में सर्दी, बुखार जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं, जिन्हें कोविड टेस्ट कराने के लिए ग्रामीणों ने कहा है. महिषगिड़ा गांव की आबादी 438 है. दिसम्बर 2021 में सात लोग गुजरात से काम करके गांव लौटे हैं. वे अपने-अपने घरों में हैं. उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/kovid-patients-increased-chakulia-till-11-30-am-today-four-infected-were-found/">चाकुलिया

में कोविड के मरीज बढ़े, आज 11.30 बजे तक चार संक्रमित मिले
वर्ष 2020 में आए मजदूरों को महिला समूह ने एक भवन में क्वारेंटाइन किया था. उन्हें सभी सुविधा महिला समूह ने उपलब्ध कराई थी. इसकी जानकारी देते हुए महिला समूह सदस्य सरोज तोपनो ने बताया कि गांव में सभी लोगों ने टीका का पहला डोज ले लिया है. दूसरा डोज कुछ लोगों का बाकी है. 15 से 18 आयु वर्ग का टीकाकरण अभी पूरा नहीं हुआ है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp