Search

पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल में आतंकी हमले की आशंका, अलर्ट जारी

Kolkata :  पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा के दौरान आतंकी खतरे के संकेत मिले हैं. इस सिलसिले में राज्य सरकार ने आतंकी अलर्ट जारी किया है. एनआईए के मुताबिक, ये आतंकी आमतौर पर बांग्लादेश की झरझरा सीमा का इस्तेमाल देश में घुसने के लिए करते हैं. हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और कोलकाता स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा की गयी गिरफ्तारी राज्य में आतंकी मॉड्यूल की गतिविधियों को दर्शाती है.

इसे भी पढ़ें -जेल">https://lagatar.in/amit-demands-extortion-at-the-behest-of-jailed-sujit-sinha-takes-the-names-of-criminals-mayank-singh-and-aman-sahu/">जेल

में बंद सुजीत सिन्हा के कहने पर अमित मांगता है रंगदारी, अपराधी मयंक सिंह और अमन साहू का लेता है नाम

 सीसीटीवी कैमरे और वॉच टावर लगाने का निर्देश

राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी अलर्ट में दुर्गा पूजा आयोजकों को भीड़ की आवाजाही पर नजर रखने के लिए व्यवस्था  स्थापित करने को कहा गया है. उन्हें पूजा पंडालों के आसपास सीसीटीवी कैमरे और वॉच टावर लगाने और स्थानीय पुलिस थाने के साथ मिलकर काम करने को कहा गया है. बताया गया है कि सभी मूर्तियों का विसर्जन स्थानीय पुलिस थानों के परामर्श से 15 अक्टूबर (दशमी) से 18 अक्टूबर के बीच पूरा किया जाना है. राज्य के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा तंत्र में पूजा समितियों को शामिल करने के लिए राज्य सरकार का प्रयास महत्वपूर्ण है. यह दर्शाता है कि राज्य का गृह विभाग एक व्यापक सुरक्षा और सुरक्षा श्रृंखला की योजना बना रहा है.

     

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp