Search

कोरोना के भय से सहमें यात्री, 13 विमान सेवाओं में केवल 639 यात्री

यात्री उपलब्ध नहीं होने पर विमान सेवाएं हो रही रद्द

Ranchi: देश में लगातार">http://lagatar.in">लगातार

बढ़ रहे कोरोना प्रकोप का असर विमान सेवाओं पर पड़ना शुरु हो गया है. इससे विमान सेवाओं में तेजी से कमी आ रही है. वहीं कोरोना मरीजों के उपचार में काम आने वाले ऑक्सीजन के टैंकरों को लेकर आने वाले मालवाहक विमानों की आवाजाही बढ़ रही है. जो यात्री विमान सेवाएं रांची से आवाजाही कर रही हैं, उनमें यात्रियों की भारी कमी हो गयी है. अब 23 में से केवल 13 विमान सेवाएं रांची से उड़ान भर रहे हैं. तीन मई को तो इन विमान सेवाओं से मात्र 639 यात्री ही विभिन्न शहरों के लिए प्रस्थान किया. जबकि अन्य शहरों से मात्र 1,402 यात्री इन विमान सेवाओं से रांची पहुंचे.

एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार संक्रमण का असर विमान सेवाओं पर पड़ा है. पूर्व में बुकिंग किए गए टिकट तेजी से कैंसिल कराये जा रहे हैं. यात्री उपलब्धता अच्छी होने पर नियमित विमान सेवाओं की आवाजाही हो रही है. कम यात्री होने पर विमान कैंसिल हो रहे हैं. सोमवार को रांची से जाने वाली दो-एक विमान सेवाओं में तो जाने वाले पैसेंजरों की उपलब्धता महज 20 यात्रियों की रही. कोरोना का भय यात्रियों को सफर से रोक रहा है.

अधिकारियों के मुताबिक कोरोना के पहले फेज का समाप्ति के बाद इस साल फरवरी से विमान सफर का सिलसिला रफ्तार पकड़ने लगा था. गत 20 फरवरी को करीब सात हजार यात्रियो ने रांची से विभिन्न महानगरों के लिए आवाजाही की. इसमें दूसरे शहरों से रांची एयरपोर्ट आनेवाले 3,320 और प्रस्थान करने वाले यात्रियों की संख्या 3,580 रहीं थी. एयरलाइंस कंपनियां लगातार बढ़ते यात्रियों से उत्साहित होकर मुख्यालयों से सेवा बढ़ाने को आग्रह भी शुरु कर दिया था. लेकिन संक्रमण के दूसरे फेज के खतरनाक स्वरूप के बाद यात्रियों के टोटे से विमान सेवाओं में कमी आने लगी है.

कोरोना काल से पहले रांची से 32 विमान सेवाओं का परिचालन होता था. छोटे शहरों के बीच हवाई सेवा प्रकोप के कारण बंद है. केवल रांची से दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई सेक्टर के लिए विमान सेवाएं उपलब्ध हैं. 

रांची एयरपोर्ट से निदेशक ने बताया के विमान यात्रियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. तीन मई को सबसे कम यात्रियों ने रांची से प्रस्थान किया. आनेवाले यात्रियों की संख्या भी कम रही. इसके कारण ही विमान सेवाओं में कमी आ रही है. फिलहाल यह सेवाएं बंद नहीं हो रही. बुरी परिस्थिति के बावजूद सेवाओं को जारी रखने का प्रयास किया जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp