की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान आसनी आज अंडमान-निकोबार के तट से टकरायेगा, मछुआरे समुद्र से वापस बुलाये गये
मारियुपोल शहर के एक आर्ट विद्यालय पर बमबारी
रूस के अनुसार उसने ब्लैक सी में डिप्लाए अपने जहाजों से हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च की है. उधर यूक्रेन ने दावा किया कि रूस ने रविवार को मारियुपोल शहर केएक आर्ट विद्यालय पर बमबारी की. इस स्कूल में करीब 400 लोगों ने शरण ली हुई थी. हमले के बाद से ही किसी का कोई पता नहीं है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी लोग मलबे में दब गये हैं. उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/pakistan-imran-khans-chair-will-go-speculation-in-pakistani-media-shah-mehmood-qureshi-will-become-prime-minister/">पाकिस्तान : इमरान खान की कुर्सी जायेगी! पाकिस्तानी मीडिया में अटकलें, शाह महमूद कुरैशी बनेंगे प्रधानमंत्री
सेना को न्यूक्लियर वॉर ड्रिल के लिए अभ्यास करने का आदेश
ब्रिटेन की कई मीडिया रिपोर्टों में टेलीग्राम चैनलों के हवाले से दावा किया गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन परमाणु युद्ध की ओर बढ़ने के संकेत दे रहे हैं. यह दावा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पुतिन ने अपनी सेना को न्यूक्लियर वॉर ड्रिल के लिए अभ्यास करने का आदेश दे दिया है. इतना ही नहीं सुरक्षा के लिए अपने परिवार को साइबेरिया भेज दिया है. रिपोर्टों में दावा किया गया कि पुतिन ने अपने तत्काल परिवार के अज्ञात सदस्यों को साइबेरिया के तेह अल्ताई पर्वत में एक हाई-टेक भूमिगत बंकर में स्थानांतरित कर दिया, जो एक संपूर्ण भूमिगत शहर है. इसे भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/vice-president-venkaiah-naidu-questions-the-allegations-of-saffronisation-of-education-what-is-wrong-with-saffron/">उपराष्ट्रपतिवेंकैया नायडू ने शिक्षा के भगवाकरण के आरोपों पर सवाल किया, भगवा में गलत क्या है ?

Leave a Comment