Search

यूक्रेन पर परमाणु हमले का अंदेशा, पुतिन का न्यूक्लियर वॉर ड्रिल का आदेश, परिवार को साइबेरिया भेजा

Ukraine : यूक्रेन के ज्यादातर शहरों में रूसी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. यूक्रेन की सरकार ने सुमी, माइकोलाइव, टेरनोपिल, पोल्टावा, किरोवोह्रद, खारकीव, जापोरिज्जिया, कीव, लवीव, इवानो-फ्रैंकिव्स्क, निप्रॉपेट्रोव्स्क, रिव्ने, वोलिन, चर्कासी, जॉइटॉमिर, विन्नित्सिया, ओडेसा और ओब्लास्ट में हवाई हमले का अलर्ट जारी करते हुए सायरन बजाये हैं. रूस और यूक्रेन की जंग के बीच रूस ने दावा किया है कि उसने एक बार फिर यूक्रेन पर हाइपरसोनिक मिसाइल दागी है.  उधर ब्रिटेन की कई मीडिया रिपोर्टों में टेलीग्राम चैनलों के हवाले से दावा किया गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन परमाणु युद्ध की ओर बढ़ने के संकेत दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें : बंगाल">https://lagatar.in/the-cyclonic-storm-asani-which-rose-from-the-bay-of-bengal-will-hit-the-andaman-and-nicobar-coast-today-fishermen-called-back-from-sea/">बंगाल

की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान आसनी आज अंडमान-निकोबार के तट से टकरायेगा, मछुआरे समुद्र से वापस बुलाये गये

मारियुपोल शहर के एक आर्ट विद्यालय पर बमबारी

रूस के अनुसार उसने ब्लैक सी में डिप्लाए अपने जहाजों से हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च की है. उधर यूक्रेन ने दावा किया कि रूस ने रविवार को मारियुपोल शहर केएक आर्ट विद्यालय पर बमबारी की. इस स्कूल में करीब 400 लोगों ने शरण ली हुई थी. हमले के बाद से ही किसी का कोई पता नहीं है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी लोग मलबे में दब गये हैं. उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/pakistan-imran-khans-chair-will-go-speculation-in-pakistani-media-shah-mehmood-qureshi-will-become-prime-minister/">

 पाकिस्‍तान : इमरान खान की कुर्सी जायेगी! पाकिस्‍तानी मीडिया में अटकलें, शाह महमूद कुरैशी बनेंगे प्रधानमंत्री

सेना को न्यूक्लियर वॉर ड्रिल के लिए अभ्यास करने का आदेश

ब्रिटेन की कई मीडिया रिपोर्टों में टेलीग्राम चैनलों के हवाले से दावा किया गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन परमाणु युद्ध की ओर बढ़ने के संकेत दे रहे हैं. यह दावा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पुतिन ने अपनी सेना को न्यूक्लियर वॉर ड्रिल के लिए अभ्यास करने का आदेश दे दिया है. इतना ही नहीं सुरक्षा के लिए अपने परिवार को साइबेरिया भेज दिया है. रिपोर्टों में दावा किया गया कि पुतिन ने अपने तत्काल परिवार के अज्ञात सदस्यों को साइबेरिया के तेह अल्ताई पर्वत में एक हाई-टेक भूमिगत बंकर में स्थानांतरित कर दिया, जो एक संपूर्ण भूमिगत शहर है. इसे भी पढ़ें :  उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/vice-president-venkaiah-naidu-questions-the-allegations-of-saffronisation-of-education-what-is-wrong-with-saffron/">उपराष्ट्रपति

वेंकैया नायडू ने शिक्षा के भगवाकरण के आरोपों पर सवाल किया, भगवा में गलत क्या है ? 

  यूक्रेन ने अब तक हथियार नहीं डाले, पुतिन काफी नाराज

वहीं परमाणु निकासी ड्रिल की रिपोर्ट ने क्रेमलिन(रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) के अधिकारियों को झकझोर कर रख दिया है. अधिकारी सकते में हैं कि पुतिन के इस निर्णय का अंजाम कितना भयानक हो सकता है. कुछ विश्लेषकों का कहना है कि 25 दिन युद्ध के बीत जाने पर भी यूक्रेन ने अब तक हथियार नहीं डाला है जिस वजह से पुतिन काफी नाराज हो गए हैं और उन्होंने इसे चुनौती मान लिया है.

पुतिन के पास खतरनाक योजना तैयार

पुतिन के पास एक खतरनाक योजना तैयार है और यह कोई रहस्य नहीं है. परमाणु संघर्ष के लिए रूस के पास डूम्सडे विमान हैं जिनका उपयोग पुतिन और उनके करीबी सहयोगियों द्वारा परमाणु युद्ध में किया जायेगा. एक स्काई बंकर भी डूम्सडे प्लान के तहत था, लेकिन माना जाता है कि यह अभी तैयार नहीं हुआ है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp