Search

गरीबी से तंग आकर मां ने 5 माह की बेटी को बेचा, 3 साल की बेटी को भी बेचने की कर रही कोशिश

Gumla: अंबेडकर नगर की एक महिला ने गरीबी से मजबूर होकर अपनी 5 महीने की बच्ची को बेच दिया. वह अपनी 3 साल की दूसरी बेटी को भी बेचने की कोशिश कर रही थी, लेकिन गांव के लोगों के समझाने के बाद उसने बच्ची को नहीं बेचा. इस बीच बच्ची के बेचे जाने की खबर मंत्री चंपई सोरेन को मिली. उन्होंने जिला प्रशासन को महिला की मदद करने का निर्देश दिया तब जाकर प्रशासन एक्टिव हुआ. इसे भी पढ़ें - राजस्थान">https://lagatar.in/rajasthan-cm-gehlot-said-the-countrys-media-is-under-the-pressure-of-pm-modi-it-is-sad/">राजस्थान

के सीएम गहलोत ने कहा, पीएम मोदी के दबाव में है देश का मीडिया, यह दुखद है

 बिहार में ईंट भट्ठे में काम करते हैं दो बच्चे

महिला टीबी और दूसरी बीमारियों से ग्रसित है. उसके पास दो जून की रोटी के लिए भी पैसे नहीं हैं. बताया जा रहा है कि महिला गुड़िया देवी के तीन और भी बच्चे हैं. एक बच्चे की उम्र 12 साल, दूसरे की 8 साल और तीसरी बच्ची की उम्र 3 साल है. दोनों बच्चे पटना के बिहटा में ईंट-भट्टे में बाल मजदूरी करते हैं. गुड़िया के पहले पति की मौत हो चुकी है. पहले पति की मौत के बाद गुड़िया ने दूसरी शादी सिमडेगा के बंगरु निवासी बजरंग साहू से की, जो कबाड़ी का काम करता था. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही उसने गुड़िया को छोड़ दिया. जिसके बाद से गुड़िया बेसहारा और बेघर हो गई है. इसे भी पढ़ें - एक">https://lagatar.in/mark-zuckerberg-lost-31-billion-in-one-day-slipped-to-10th-place-in-the-list-of-rich/">एक

दिन में मार्क जुकरबर्ग को 31 अरब डॉलर की चपत, रईसों की लिस्ट में 10वें स्थान पर फिसले

 जिला प्रशासन ने महिला के इलाज का किया प्रबंध

जिला प्रशासन की पहल पर सदर SDO और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने अंबेडकर नगर पहुंचकर गुड़िया देवी से मुलाकात की और उसके इलाज का समुचित प्रबंध कराया. वहीं गुड़िया देवी के दो बच्चे जो बिहार में किसी ईंट-भट्ठे में काम कर रहे हैं उनकी वापसी के लिए प्रशासनिक स्तर पर जरूरी पहल की जा रही है. साथ ही जिस दूधमुंहे बच्ची को 5 हजार रुपये में बेच दिया था उसकी भी वापसी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें - लगातार">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-fall-for-the-second-consecutive-day-sensex-fell-by-219-points-nifty-fell-below-17600/">लगातार

दूसरे दिन गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 219 अंक टूटा, निफ्टी लुढ़कर 17600 से नीचे पहुंची [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp