निरसा : पंचेत ओपी क्षेत्र अंतर्गत दहिबाड़ी निवासी बीसीसीएल कर्मी राजन ने गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी उनकी पत्नी को 17 नवंबर की सुबह में हुई. उनकी पत्नी सुबह जब उठी तो देखा कि छत पर लगे बल्ली में राजन फंदे से झूल रहा है. पंचेत थाना को जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पंचेत पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई. पत्नी ने बताया कि उसके पति राजन ने सूद पर कुछ पैसे लिये थे. इधर कुछ दिनों से सूदखोर महाजन के तगादा से वह काफी परेशान रहता था. बार बार कहता था, आत्महत्या कर लेंगे. वह अपने पीछे पत्नी के अलावा दो लड़का, दो लड़की छोड़ गए. घटनास्थल के निकट राजन का सुसाइड नोट मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. यह भी पढ़ें : बच्चों">https://lagatar.in/nformation-about-the-work-and-duties-of-the-police-given-to-the-children">बच्चों
को दी गई पुलिस के कार्य एवं कर्तव्य की जानकारी [wpse_comments_template]
सूदखोर से तंग आकर बीसीसीएल कर्मी ने की आत्महत्या

Leave a Comment