Search

Federal Bank की सब्सिडियरी कंपनी FedFina आईपीओ लाने की तैयारी में, सेबी के पास जमा किया ड्राफ्ट पेपर

LagatarDesk :  अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाते हैं तो यह खबर आपके लिए है. अगले महीने यानी मार्च में शेयर बाजार में एलआईसी से लेकर बायूजस तक अपना आईपीओ उतारने वाली है. अब एक और कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी में है. दरअसल Federal Bank की सब्सिडियरी कंपनी FedBank Financial Services Limited (FedFina) अपना IPO लाने वाली है.

आईपीओ के जरिये FedFina 900 करोड़ जुटायेगी

FedFina ने अपने आईपीओ के लिए सेबी में ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिये हैं. DRHP के मुताबिक, इस आईपीओ के जरिये कंपनी 900 करोड़ के नये शेयर जारी करेगी. वहीं कंपनी के मौजूदा प्रमोटर और इंवेस्टर्स ऑफर फॉर सेल के जरिये 45,714,286 इक्विटी शेयर्स की पेशकश करेंगे. इसे भी पढ़े : चारा">https://lagatar.in/fodder-scam-lalu-yadav-will-be-sentenced-at-130-pm/">चारा

घोटाला : लालू यादव को डेढ़ बजे सुनायी जायेगी सजा

FedFina में फेडरल बैंक की 73.31 फीसदी हिस्सेदारी

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग के दौरान बताया कि ऑफर फॉर सेल के तहत फेडरल बैंक 16,497,973 इक्विटी शेयरों की पेशकश करेंगे. जबकि ट्रू नॉर्थ फंड VI एलएलपी 29,216,313 इक्विटी शेयरों को बेचेंगे. फिलहाल फेडफिना में फेडरल बैंक की 73.31 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि ट्रू नॉर्थ फंड VI एलएलपी की 25.76 फीसदी हिस्सेदारी है. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/even-after-a-decade-and-a-half-after-the-murder-of-three-big-politicians-of-jharkhand-the-central-investigative-agencies-could-not-bring-the-accused-to-justice/">झारखंड

के तीन बड़े राजनेता की हत्या के डेढ़ दशक बाद भी आरोपियों को सजा नहीं दिला पायी केंद्रीय जांच एजेंसियां

टियर-I कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी फंड का इस्तेमाल

FedFina आईपीओ से जुटाये गये फंड का इस्तेमाल अपने टियर-I कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी. ताकि बिजनेस और एसेट्स की ग्रोथ से होने वाली अपनी भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा किया जा सके. बता दें कि FedFina एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है. कंपनी `ट्वीन-इंजन` बिजनेस मॉडल के आधार पर काम करती है. कंपनी छोटे एवं मझोले उद्योगों के साथ-साथ अपना कारोबार करने वाले लोगों को गोल्ड लोन और इंस्टॉलमेंट लोन ऑफर करती है. इसे भी पढ़े : दादासाहेब">https://lagatar.in/dadasaheb-phalke-award-pushpa-named-film-of-the-year-ranveer-singh-best-actor-kriti-sanon-best-actress/">दादासाहेब

फाल्के अवार्ड : ‘पुष्पा’ बनी ‘फिल्म ऑफ द ईयर’, रणवीर सिंह बेस्ट एक्टर, कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस

मार्केट में आईपीओ लेकर फिर से बनने लगा Buzz

कोरोना महामारी के कारण कुछ दिन तक कंपनियां शेयर बाजारों में लिस्टिंग को टालती रहीं. हालांकि उसके बाद जब एक बार जब आईपीओ आने लगे तो फिर पूरे शेयर मार्केट में आईपीओ को लेकर Buzz बन गया है. निवेशक बेसब्री से आईपीओ का इंतजार करते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp