Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की नयी कार्यकारिणी के लिए शनिवार को मतदान होगा. वार्षिक आमसभा और चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को चुनाव समिति की बैठक हुई. मतदान के दौरान सदस्यों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो तथा मतदान स्थल और इसके आसपास यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे, इसकी तैयारियों का भी जायजा लिया गया. चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और पवन शर्मा ने बताया कि चैंबर की वार्षिक आमसभा 10 सितंबर को सुबह 11 बजे से चैंबर भवन के पांचवें तल्ले ‘प्रेम कुमार पोद्दार ऑडिटोरियम‘ में आयोजित की जायेगी. आमसभा के उपरांत दोपहर दो बजे से मतदान आरंभ किया जायेगा. चैंबर भवन के प्रथम तल्ले पर मतदाताओं को वोटिंग स्लीप लेने की व्यवस्था की गई है. मतदाता वोटिंग स्लिप लेकर चैंबर भवन के दूसरे और चौथे तल्ले पर जाकर वोट डालेंगे. बकाया क्लियर करने की व्यवस्था भी प्रथम तल्ले पर ही की गई है. ऐसे सदस्य जिनका सदस्यता शुल्क बकाया है, वे नो-ड्यूज क्लियर कराने के बाद वोटिंग कर सकते हैं.
alt="" width="1600" height="1200" />
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अधिकारी से की मुलाकात
चैंबर चुनाव के दौरान मतदान स्थल एवं इसके आसपास सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा और चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा ने सिटी एसपी और अनुमंडल पदाधिकारी- सदर से मुलाकात की. ट्रैफिक व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन से सहयोग मांगा.
alt="" width="1600" height="1200" />
वार्षिक आमसभा हमारी गतिविधियों का केंद्रबिंदु - धीरज तनेजा
चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा कि फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की वार्षिक आमसभा हमारी गतिविधियों का केंद्रबिंदु है. इस अवसर पर राज्य के अग्रणी उद्यमी, व्यवसायी व प्रोफेशनल्स के अलावा प्रमुख विशिष्टजनों की उपस्थिति का अवसर हमें प्राप्त होता है. चैंबर की स्थापना से अब तक पिछले 62 वर्षों में फेडरेशन को राज्यस्तरीय स्वरूप देने की दिशा में सभी पूर्व अध्यक्षों ने प्रयास किये हैं. वर्तमान सत्र के दौरान पॉलिसी मेकिंग निर्णयों में राज्य के स्टेकहोल्डर्स की सहभागिता हो, यह सुनिश्चित कराने का हमने भरपूर प्रयास किया है. इसके दूरगामी परिणाम आयेंगे. उन्होंने 58वीं वार्षिक आमसभा में प्रदेश के व्यापारियों व उद्यमियों से शामिल होने की अपील की.
इसे भी पढ़ें– सीटेट">https://lagatar.in/chief-minister-hemant-sorens-confidence-to-ctet-pass-candidates-government-will-consider-under-the-rules/">सीटेट
पास अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भरोसा, नियम के तहत सरकार करेगी विचार [wpse_comments_template]
पास अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भरोसा, नियम के तहत सरकार करेगी विचार [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment