Ranchi : फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वीमेन द्वारा महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'हुनर 2025 – दिवाली एवं लगन' प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. यह दो दिवसीय प्रदर्शनी 18 और 19 अक्टूबर को मखीजा टावर, मेन रोड, रांची में आयोजित होगी.
चेयरपर्सन खुशबू खान ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रदर्शनी सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा और प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क होगा. साथ ही आने वाले सभी आगंतुकों को फेडरेशन की ओर से विशेष गिफ्ट भी दिया जाएगा.
प्रदर्शनी की खास बातें
* देशभर की महिला उद्यमियों द्वारा लगाए जाएंगे 100 स्टॉल
उपलब्ध रहेंगे
* डिजाइनर कपड़े, नाइट सूट्स, हिजाब, अबाया
* होम डेकोरेशन, फुटवियर, मेकअप प्रोडक्ट्स
* हाथ से बने दीये, कैंडल्स, साबुन, मसाले
* किड्स कलेक्शन और फूड आइटम्स आदि
*बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियां भी होंगी आयोजित
खुशबू खान ने बताया आज की महिलाएं सिर्फ रसोई तक सीमित नहीं रहना चाहतीं. वे अपने हुनर और शौक को आत्मनिर्भरता का जरिया बना रही हैं. यह प्रदर्शनी उन्हें एक मंच देने का प्रयास है जहां वे अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित कर सकें.
उन्होंने यह भी कहा कि फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वीमेन आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में महिलाओं की भूमिका को सशक्त रूप से सामने लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इस प्रेस वार्ता के दौरान सादिया, नसरीन, बाविया, शरमीन, सना, शगुफ्ता, रेशमा, शगुफा और शोमाइला सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं.
Leave a Comment