Search

जब तक समस्याओं का निवारण नहीं होगा तब तक फेडरेशन आंदोलनरत रहेगा : YJKSF

Medininagar (Palamu): वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने गुरुवार को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रिंस सिंह व जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह ने किया. YJK ने आरसीआइटी विश्रामपुर के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों का सत्र जल्द से जल्द पूरा करने, पंजीयन में जन्मतिथि सुधारने और बिना परीक्षा परिणाम निकाले आगे के सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की मांग की. साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों को अनुपस्थित करके अनुतीर्ण करने के अलावा कई अनुमति भी शामिल है. प्रदर्शन में आरसीआइटी कॉलेज के विद्यार्थी और जीएलए कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modis-convoy-stuck-for-15-20-minutes-ferozepur-rally-canceled-home-ministry-seeks-reply-from-cm-channi/">BIG

BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब        

विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के साथ गलत कर रहा है

RCIT के विद्यार्थियों का कहना था कि उनका सत्र 2017-21 है. सत्र कब का खत्म हो चुका है, लेकिन अब तक सेमेस्टर 5 का परिणाम ही निकला है. GLA कॉलेज के विद्यार्थियों का कहना था कि हमने परीक्षा दी थी, लेकिन हमें अनुपस्थित कर फेल कर दिया गया. YJKSF के प्रमंडलीय अध्यक्ष ने कहा कि जब तक सभी विद्यार्थियों की समस्याओं का निवारण नहीं होगा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऐसे ही आंदोलनरत रहेगा. जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के साथ गलत कर रहा है. किसी भी सत्र के विद्यार्थियों की पढ़ाई समय पर नहीं पूरी हो रही है. इसे पूरा किया जाना चाहिए. मौके पर रजत राज, आनंद, आलोक, अभिषेक, अजय, आजाद, रणवीर, कौशर, जयप्रकाश, अमित, रवि, प्रकाश, विवेक, राजेश और रविंद्र समेत कई विद्यार्थी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- भारत">https://lagatar.in/bharat-biotech-told-do-not-feed-paracetamol-and-painkiller-to-children-after-taking-vaccine/">भारत

बायोटेक ने बताया, वैक्सीन लेने के बाद बच्चों को नहीं खिलाएं पैरासिटामोल और पेनकिलर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp