भाजपा का बरही विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न
प्रदेश प्रभारी व प्रदेश महामंत्री ने दिया जीत का मंत्र
Hazaribagh: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर स्टेशन रोड स्थित एक होटल में बरही विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी व विशिष्ठ अतिथि प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू मौजूद रहे. कार्यक्रम की अगुवाई बरही विधानसभा संयोजक सह पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव व संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय ने किया. बैठक में शामिल सभी छह मंडल अध्यक्षों, सभी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, पंचायत प्रभारी, पन्ना प्रमुख, बूथ संयोजक व सह संयोजकों को उनके कार्यों एवं दायित्वों से अवगत कराया गया. इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग से वह नहीं बल्कि कमल का फूल लड़ रहा है. आपको तय करना है कि आप अपने क्षेत्र से कितना कमल का फूल खिलाते हैं और मोदी जी हाथों को मजबूत करते हैं.
इसे भी पढ़ें-धनबाद-आसपास : एग्यारकुंड में 1.28 लाख का बिजली तार काट ले गए चोर समेत 2 खबरें
तीसरी बार मोदी सरकारी, अबकी बार 400 पार : लक्ष्मीकांत वाजपेयी
लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने उपस्थित पदाधिकारियों में जोश भरते हुए चुनाव जीतने का मंत्र दिया. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ‘पन्ना जीता चुनाव जीता, मेरा पन्ना सबसे मजबूत’ का नारा दिया. कहा, तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार के लक्ष्य के साथ लोगों के बीच जाएं और मनीष जायसवाल को विजयी बनाएं. वहीं सांसद आदित्य साहू ने कहा कि मनीष जायसवाल ने निःस्वार्थ भाव से जनता की सेवा की है. उनकी लोकप्रियता ही जीत की गारंटी है. उन्होंने मंडल पदधिकारियों से कहा कि आप अपने जिम्मेवारियों को समझें.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : कोयला कारोबार में ढुल्लू महतो वसूल रहे प्रतिटन 1800 रुपये रंगदारी- सरयू राय
Leave a Reply