Search

धनबाद में नीबू का दाम सुन मन हो जाए खट्टा

C Ravi  Dhanbad : कोयला नगरी में नीबू का दाम सुनकर ही लोगों का मन खट्टा हो रहा है. 3 से 5 रुपए में मिलने वाला नीबू 12 से 14 रुपए प्रति पीस पहुंच गया है. व्यापारियों का कहना है कि उत्पादन और मांग को देखते हुए अभी दाम में तेजी बरकरार रहेगी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/mandal-1-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" /> 10 में तीन अब 14 में एक 

धनबाद में पारा 43 पर है. नीबू की भारी मांग है और दाम आसमान पर- कहीं 12 तो कहीं 14 रुपए. नीबू बेचने वाले रामा महतो का कहना है कि नीबू का दाम इतना कभी नहीं चढ़ा था. भाव सुनकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं. सब्जी खरीदने आए प्रदीप मंडल ने कहा कि पहले 10 रुपये में तीन नीबू मिलता था और आज 12-14  रुपए में एक नीबू मिल रहा है.

इसलिए शिकंजी के भाव बढ़े 

नीबू पानी विक्रेता सोमेश बैनर्जी बताते हैं कि कीमत बढ़ने से शिकंजी की मांग कम है. सोडा शिकंजी 20 रुपए, नीबू शिकंजी 15 रुपए प्रति छोटा गिलास बिक रही है. इससे पहले सोडा शिकंजी15 और नीबू शिकंजी 10 रुपए प्रति गिलास थी. सब्जी विक्रेता रामचंद्र खटीक ने बताया कि छोटे व्यापारी नीबू बेचने से परहेज कर रहे हैं. इनका कहना है कि नीबू महंगा है और भारी गर्मी के कारण सूख जाते हैं. जिससे लागत पर आफत रहती है. इस लिए नीबू की खुदरा बिक्री से परहेज कर रहे हैं .

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/doctor-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />नीबू में गुण बहुत है 

डॉक्टर विधुत चक्रवर्ती बताते हैं  कि नीबू पानी सूरज की गर्मी तथा लू लगने से बचाता है. नीबू पानी से ऊर्जा प्राप्त होती है. गर्मी में नींबू पानी खाली पेट पीने से शरीर में पाचक रस बना रहता है. इससे भूख लगती है. नीबू पानी शरीर के अंदर की गंदगी की सफाई कर देता है. एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होने के कारण स्किन ग्लो करता है. नीबू वजन घटाने में सहायक है. कब्ज से राहत, खट्टी डकार, उल्टी, पेट दर्द, जी मचलना, गला बैठना, मुंह की दुर्गंध को दूर करने में भी नीबू सहायक है . यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-student-murdered-in-school-last-15-days-no-action-father-said-even-if-i-am-killed-i-will-get-the-killers-punished/">

स्कूल में स्टूडेंट की हत्या, बीते 15 दिन, कार्रवाई नहीं, पिता बोले -चाहे मारा जाऊं, हत्यारों को सजा दिलवाऊंगा   [wpse_comments_template]                    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp