Ranchi : वनवासी कल्याण केंद्र से संबद्ध श्रीहरि वनवासी विकास समिति के द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिरों के मेधावी छात्र आज सम्मानित किये गये. डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के सभागार में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ.
इस अवसर पर 10वीं जैक बोर्ड परीक्षा में 85% से अधिक अंक लाने वाले 96 छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही 80 प्राथमिक-मध्य विद्यालयों के 6 प्रतियोगिताओं क् विजेता छात्रों को नकद राशि प्रदान की गयी
संस्था के 1266 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें सफलता दर 97.15% रही
वनवासी कल्याण केंद्र से संबंधित विद्यालयो में 1296 मे छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमे 97.15 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की. सलडेगा (सिमडेगा) की भारती कुमारी और सुमन सिंह ने 94% अंक लाकर जिले में टॉप किया. अनुज कुमार साहू ने 93% लाकर चौथा स्थान प्राप्त किया.बसिया (गुमला) की सोनी कुमारी ने 94.2% अंक लाकर पांचवां स्थान पाया. वहीं जनजातीय छात्र बबलू उरांव, पिंटू उरांव (90.4%) और ममता सोरेन (88%) ने शानदार प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्राम विकास और संस्कार के 14 आयामों में कार्य कर रही है. विशिष्ट अतिथि पूर्व अधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि ग्रामीण बच्चों के लिए ये विद्यालय मिशनरी का विकल्प बनकर उभरे हैं.
समिति की अध्यक्ष डॉ. तनुजा मुंडा ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद ये विद्यालय संस्कारयुक्त शिक्षा दे रहे हैं. प्रांत अध्यक्ष सुदान मुंडा ने बच्चों को शुभकामनाएं दी. संचालन दीनबंधु सिंह व धन्यवाद ज्ञापन धनंजय सिंह ने किया. मौके पर रिझु कच्छप, पवन मंत्री, सुर्यनारायण सूरी,मुखिया संघ अध्यक्ष सोमा उरांव समेत अनेक शिक्षकों, अभिभावक उपस्थित थे.