Search

बिरसा जैविक उद्यान में आपसी लड़ाई में मादा भालू की मौत

Ormanjhi: भगवान बिरसा जैविक उद्यान में शनिवार को मादा भालू की मौत हो गई. उसकी उम्र दस साल थी. चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक ओम प्रकाश साहू ने बताया कि नर और मादा को ब्रीडिंग सेल में रखा गया था. वहां दोनों की लड़ाई हो गई. इससे मादा भालू की मौत हो गई. डॉक्टर ने कहा कि घटना दोपहर साड़े तीन बजे की है. जब पशुकर्मी भालू केज में खाना के लिए गये तो मादा भालू को जख्मी देखा. इसकी सूचना प्रबंधक को दी गई.

इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-world-is-looking-at-us-as-a-leader-in-the-matter-of-environment/82570/">पीएम

मोदी ने कहा, पर्यावरण मामले में दुनिया हमें लीडर की तरह देख रही है, भारत बड़े वैश्विक विजन के साथ आगे बढ़ रहा है      

जामताड़ा से भालू को लाया गया था

बताया जाता है कि उस भालू को 8 अक्टूबर 2020 को वन प्रमंडल जामताड़ा से लाया गया था. जू के डॉक्टर ने बताया कि भालू की औसतन उम्र 40 साल होती है. बहुत जल्द ही इसकी मौत हो गई. इस घटना से प्रबंधक और कर्मियों में काफी निराशा है. अब भालू के शव का पोस्टमार्टम रविवार को वेटनरी कॉलेज कांके के डॉक्टर दवारा किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद शव को जू में जला दिया जाएगा. बता दें कि शुक्रवार को बिरसा जैविक उद्यान के बाघ शिवा की भी मौत गई थी. अब एक और जानवर की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/ranchi-17-policemen-including-6-police-station-in-charge-have-been-accused-of-being-negligent/82597/">रांची

: 6 थाना प्रभारी समेत 17 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, लापरवाही बरतने का है आरोप      

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp