ससुरालवालों ने आरोप को बताया गलत
महिला सिपाही पर आरोप है कि एक माह पूर्व उसे ट्रेनिंग के लिए विभाग से रांची भेजा था. जहां से लौटने के बाद उसने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में साथ रह रहे पति के साथ मारपीट की और बाइक की चाबी छीन कर पति को पुलिस क्वार्टर से बाहर निकाल दिया. घर से बाहर निकाले जाने के बाद राजू अपने जीजा महेंद्र प्रसाद मेहता के बाबू गांव स्थित घर में चला गया. राजू के पिता ने आरोप लगाया है कि सात जुलाई को वह फिर अपने मायके वालों के साथ महेंद्र के घर पहुंची और पति तथा महेंद्र के घरवालों के साथ मारपीट शुरू कर दी. आठ जुलाई को कोर्रा थाना में आवेदन देकर पति समेत नौ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया. कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि इस मामले में राजू और उसके जीजा महेंद्र को पूछताछ के लिए थाना बुलाया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.महिला सिपाही के ससुर ने लगाये गंभीर आरोप
इधर महिला सिपाही के ससुर त्रिलोकी प्रसाद मेहता ने इचाक थाना में आवेदन दिया है, जिसमें बहू और उसके मामा सुरेश प्रसाद मेहता के बीच अवैध संबंध का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि सुरेश प्रसाद मेहता पबरा गांव का निवासी है, जो वर्तमान समय में रांची में पुलिस विभाग में ही एएसआई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री, डीजीपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-girdihs-young-man-who-came-to-katras-for-coal-mining-died-wife-said-murder-has-happened/">धनबाद: कोयला खनन को कतरास आए गिरडीह के युवक की मौत, पत्नी बोली- हत्या हुई है [wpse_comments_template]
Leave a Comment