Search

रिम्स में महिला डॉक्टर से छेड़खानी, सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

 Ranchi :  रिम्स अस्पताल की सुरक्षा एक बार फिर सवालों में है. 6 मई को  रात करीब 8:15 बजे एक महिला डॉक्टर के साथ ड्यूटी के दौरान छेड़खानी की घटना सामने आयी. डॉक्टर ड्यूटी पर थीं, तभी एक अजनबी शख्स उनके पास आया और गलत हरकत की. डॉक्टर ने तु हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो भाग निकला और अस्पताल की तीसरी मंजिल की ओर दौड़ गया. इस दौरान सिर्फ एक महिला होमगार्ड ने कुछ करने की कोशिश की, मगर आरोपी को पकड़ नहीं पायी. जबकि हर मंजिल पर दो होमगार्ड तैनात रहते हैं. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की  अहम बैठक हुई, घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की एक अहम बैठक हुई, जिसमें अपर अधीक्षक, होमगार्ड सुपरवाइज़र, बरियातू थाना प्रभारी और अन्य अफसर शामिल हुए. कहा गया कि जो सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर लापरवाही बरत रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होगी. इसके अलावा एक संस्थागत एफआईआर भी दर्ज की गयी है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/oscc-meeting-held-at-jharkhand-police-headquarters-many-points-discussed/">झारखंड

पुलिस मुख्यालय में ओएससीसी की बैठक, कई बिंदुओं पर चर्चा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp