Search

महिला हवलदार की नाबालिग बेटी दो दिनों से गायब, अपहरण की आशंका, एसएसपी से गुहार

Dhanbad : झरिया, धनबाद के बोर्रागढ़ ओपी में पदस्थापित महिला">https://lagatar.in/marang-gomke-jaipal-singh-munda-application-for-transnational-scholarship-till-30-may/36337/">महिला

हवलदार की नाबालिग बेटी दो दिनों से गुम है. बदहवाश महिला हवलदार अपनी बेटी की बरामदगी के लिए प्रशासन से लगा रही है गुहार. महिला हवलदार ने गुरुवार को एसएसपी">https://lagatar.in/palamu-a-fire-broke-out-in-the-house-burning-millions-worth-of-goods/36352/">एसएसपी

असीम विक्रांत मिंज से मुलाकात कर अपनी नाबालिग बेटी के गुम होने की शिकायत करते हुए अपहरण की आशंका जताई. साथ ही उसे जल्द बरामद करने की गुहार भी लगाई.
इसे भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/horrific-road-accident-in-jamtara-car-unrestrained-2-killed-3-injured/36304/">जामताड़ा

में भीषण सड़क हादसा, कार अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 3 लोग घायल

पड़ोसी से तीन दिन पहले हुआ था विवाद

इस मामले में हवलदार प्रभा ने बताया कि वो पुलिस लाइन में रहती है. पिछले दिनों पड़ोस की महिला कॉन्स्टेबल से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.  इसके बाद दोनों के बीच जमकर नोंकझोंक और मारपीट हुई थी. इस विवाद के एक दिन बाद से ही उसकी नाबालिग बेटी गायब हो गई.
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा लग रहा है कि नोंकझोंक के कारण पड़ोस की महिला ने ही उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण किया है. इसे लेकर वो गुरुवार को धनबाद एसएसपी से मिलकर अपनी नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटी को लेकर काफी परेशान है, जिसके कारण अपनी ड्यूटी भी ठीक से नहीं कर पा रही है. इसलिए प्रशासन जल्द कार्रवाई करे.

महिला हवलदार को सनहा दर्ज कराने के लिए कहा गया

वहीं इस मामले को लेकर धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि उक्त महिला हवलदार को स्थानीय थाने में सनहा दर्ज कराने को कहा गया है. साथ ही कहा कि टेक्निकल सेल के सहयोग से पुलिस मामले में जल्द जांच कर उचित कार्रवाई भी करेगी.
इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/tmc-and-bjp-complain-to-election-commission-after-assessing-politics-profit-and-loss-on-mamtas-injury/36280/">ममता

की चोट पर राजनीति, नफा-नुकसान का आकलन कर टीएमसी और भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp